8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला कलक्टर का किया अभिनंदन

जिला कलक्टर का किया अभिनंदन

2 min read
Google source verification
 जिलाध्यक्ष हेमन्त गर्ग

जिला कलक्टर को अभिनंदन पत्र सौंपते जिलाध्यक्ष हेमन्त गर्ग।

सवाईमाधोपुर. निर्वाचन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला कलक्टर केसी वर्मा के राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर यहां अग्रवाल समाज की ओर से कलक्टर का अभिनंदन किया गया। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की जिला इकाई के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष हेमन्त गर्ग ने समाज की ओर से कलक्टर को अभिनंदन पत्र दिया। समाज सदस्यों ने माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छ लोकतंत्र के निर्माण में मतदान की महत्ती आवश्यकता है। प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। सवाईमाधोपुर में निष्पक्ष मतदाता सूचियों का प्रकाशन, नए मतदाताओं के चिह्नीकरण में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। इस मौके पर श्री एसोसिएट्स के निदेशक सौरभ गर्ग, घनश्याम जिंदल, चेल्सी बालोत सहित कई युवा सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के सदस्य भी मौजूद थे।


प्रतिभाओ को किया सम्मानित
बौंली. दक्ष प्रजापति विकास संस्थान बौंली के तत्वावधान में प्रजापति समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को बौंली कस्बे के मैरिज गार्डन में हुआ। मुख्य अतिथिनूतन प्रसाद प्रजापति थे। अध्यक्षता विकास अधिकारी अर्जुन लाल मोरवाल ने की। विशिष्ट अतिथि बौंली सरपंच राजेश गोयल, भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष रामावतार मीना व समाज के जिलाध्यक्ष रामफूल प्रजापति थे। उपाध्यक्ष सीताराम प्रजापति ने बताया कि कार्यक्रम में कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान पर रहे समाज की किस्मत व 12वीं में नीरज प्रजापति सहित 50 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को अतिथियों व श्योजीलाल तहसीलदार, सीताराम ने विचार व्यक्त किए।


साधारण सभा आज
खण्डार. पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को प्रधान मनोरमा शुक्ला की अध्यक्षता में साधारण सभा होगी। यह जानकारी विकास अधिकारी मदनलाल बैरवा ने दी ।

चिकित्सा शिविर आज
पीपलदा. दतुली अटल सेवा केन्द्र परिसर में मंगलवार को स्वास्थ्य जागरुकता एवं चिकित्सा शिविर लगेगा। शिविर प्रभारी डॉ. सुरेश चन्द शर्मा ने बताया कि इसमें एसडीओ विजेन्द्रकुमार मीना जिला आयुर्वेद अधिकारी बृजवल्लभ शर्मा आदि मौजूद रहेंगे।


मुकेश बैरवा प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत
सवाईमाधोपुर. भीम आर्मी राजस्थान भारत एकता मिशन कार्यकारिणी का विस्तार कर राष्ट्रीय अध्यक्ष
विनय रतन सिंह व प्रदेश प्रभारी महेन्द्र सिंह खण्डेलवाल ने गत दिनों भीम आर्मी राजस्थान द्वारा प्रदेशाध्यक्ष पद पर पूर्व सरपंच मुकेश बैरवा को मनोनीत किया है।