7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेल नर्स की पत्नि मिली कोरोना पॉजीटिव, क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों को आंकड़ा पहुंचा 55

-19 जनों को रिकवर के बाद किया डिस्चार्ज

less than 1 minute read
Google source verification
मेल नर्स की पत्नि मिली कोरोना पॉजीटिव, क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों को आंकड़ा पहुंचा 55

गंगापुरसिटी. विद्यृत निगम के सहायक अभियंता कार्यालय सालोदा ग्रामीण में कार्मिकों की सैंपलिंग करती चिकित्सा टीम।

गंगापुरसिटी. सामान्य चिकित्सालय में तैनात 38 वर्षीय नर्सिंगकर्मी की पत्नि पॉजीटिव मिली है। गुरुवार सुबह जारी जांच रिपोर्ट में महिला के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ऐसे में स्थानीय ब्लड बैंक में लिए गए 2244 कोरोना सैंपलों में से 55 जने अब तक संक्रमित पाए गए है। राजकीय सामान्य चिकित्सालय के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. विजेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि पुरानी अनाज मंडी स्थित 37 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव मिली है। महिला का 16 जून को सैंपल लिया गया था।

जिसकी रिपोर्ट 18 जून को पॉजीटिव रिपोर्ट मिली है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को लिए गए 55 सैंपलों में से 48 सैंपल विद्यृत निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों एवं 8 अन्य के सैंपल है। इधर, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. मीना ने बताया कि पुरानी अनाज मंडी में संक्रमित मिली महिला के सम्पर्क के लोगों के सैम्पल करा लिए गए है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में 14528 जनों की स्क्रीनिंग की गई है।

एईएन ने बढ़ाया हौसला
अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली की पहल पर विद्यृत विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय ग्रामीण मेंं एईएन कुंजीलाल मीना ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का हौसला बढ़ाते हुए सबसे पहले स्वयं की कोरोना जांच कराई। इसके बाद कनिष्ठ अभियंता कदमी मीना व दिनेश मीना समेत 48 कर्मचारियों ने सैंपल दिए। इस दौरान महिला कार्मिकों ने भी आगे बढ़कर कोरोना जांच कराई। लैब टैक्निशियन वीरेन्द्र कुमार एवं खूब चंद बंसल ने सैंपल संग्रहित किए।