21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO राजकीय महाविद्यालयोंं में कटऑफ जारी

प्रथम वरीयता व प्रतिक्षा सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पां

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

pg college

सवाईमाधोपुर.नवीन सत्र में प्रवेश के लिए राजकीय महाविद्यालयोंं में कटऑफ लिस्ट की प्रथम वरीयता सूची जारी कर दी गई है। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में बीए पार्ट प्रथम की सामान्य वर्ग की परसेंटाइल 85.2, ओबीसी की 64.0,एससी की 52.0, एसअी की 64.5, एमबीसी की 52 व ईवीएस की शून्य रही है। बीकॉम पार्ट प्रथम में सामान्य वर्ग की 6.2857, ओबीसी की 4.5714,एसी की शून्य, एसटी की 5.1429 व एमबीसी व ईवीएस की शून्य रही है। बीएससी मैथ पार्ट प्रथम मेंसामान्य वर्ग की 84.4, अरेबीसी की 48.6667, एससी की 50.6667, एसटी की 69.0,एमबीसी की 5.4286 व ईवीएस की 8.8 रही है। इसी प्रकार बीएससी बॉयोलोजी पार्ट प्रथम में सामान्य वर्ग की 78.5, ओबीसी की 47.3333, एससी की 43.3333,एसटी की 63.3333, एमबीसी की 10.5 व ईवीएस की शून्य परसेंटाइल गई है। इसी प्रकार राजकीय कन्या महाविद्यालय में बीए सामान्य वर्ग की 70, एसटी ेकी 64.5, एससी की 55.2ओबीसी की 5.3.8 व एमबीसी की 41.2प्रतिशत कटऑफ गई है। राजकीय कन्या महाविद्यालय के व्याख्याता मनोज तोमर ने बताया कि प्रथम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची को महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पां कर दिया गया है। जिन विद्यार्थियों का चयन हुआ है। वे 24 जून तक महाविचद्यालय में दस्तावेजों की जांच कराकर 25 जून तक ई मित्र पर शुल्क जमा करा दें।