22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

दो साल से बेटियों को साइकिल का इंतजार

-कक्षा नवीं में पिछले सत्र में पूरे साल साइकिल का छात्राएं करती रही इंतजार

Google source verification

सवाईमाधोपुर. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, प्रोत्साहन, आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए भले ही राज्य सरकार व शिक्षा विभाग खूब ढिंढोरा पीट रहे है लेकिन जिले में हालात कुछ ओर बयां कर रहे है। बेटियों की साईकिल पर सरकार अब तक कुण्डली मारे बैठी है। ऐसे में वित्तीय वर्ष 2022-23 व 2023-2024 में जिले में 14 हजार से अधिक छात्राओं को अब तक साइकिल का इंतजार है।
सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई योजना संचालित कर ही है। लेकिन यह योजना जिले में महज खानापूर्ति साबित हो रही है। ऐसा ही हाल नि: शुल्क साइकिल वितरण योजना का हो रहा है। जिले में पिछले दो साल से सरकारी स्कूलों में नवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को अब तक साईकिल ही नहीं मिली है।
डेढ़ दशह पहले हुई थी शुरूआत
साइकिल वितरण योजना की शुरूआत साल 2007-08 में हुई थी। योजना में ग्रामीण क्षेत्रों की आठवीं कक्षा में उत्र्तीण व नवीं कक्षा में अध्ययनरत होने वाली छात्राओं को साईकिल प्रदान की जाती है। इसका उद्देश्य स्कूल और घर की दूरी अधिक होने से बालिकाएं स्कूल नहीं जाती पाती है। ऐसी बालिकाओं को सुगम आवागमन के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की थी।
साइकिल वितरण कब होगा स्पष्ट नहीं
इस साल शैक्षणिक सत्र शुरू हुए ढाई महीने बीत गए है। फिर भी दूर-दराज से स्कूल आने वाली जिले की 14 हजार 36 छात्राओं को अब तक साइकिल का इंतजार है। स्थिति ये है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल दूर होने से छात्राएं पैदल आने को मजबूर है। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इस बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे है। ऐसे में बेटियों को साइकिल का वितरण कब तक होगा यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
अब फिर मांगी संख्या
बालिकाओं को साइकिल देने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से अब हर जिले से बालिकाओं की संख्या मांगी गई है। इसमें यह भी जानकारी मांगी गई है कि पिछले सत्र में कितनी बालिकाओं को साइकिल नहीं दी गई थी। इससे अब उनको नए सत्र की बालिकाओं के साथ साइकिल दी जाएगी। इसमे पुरानी साइकिलों के बारे में जानकारी मांगी है। वे दो साल पुरानी साइकिल भी बालिकाओं को दी जाएगी।


फैक्ट फाइल…
– जिले में 14 हजार 36 छात्राओं को मिलनी है साइकिले।
-पिछले दो साल से नहीं मिली छात्राओं को साइकिलें।
– हर वर्ष नवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को प्रदान की जाती है साइकिले।
-इस साल शैक्षणिक सत्र के ढाई महीने बीते।
-2007-08 में हुई थी योजना की शुरूआत।
………………………………..
इनका कहना है
जिले में हर ब्लॉक से साइकिल के लिए छात्राओं की संख्या मांगी है। सभी ब्लॉकों से हमने बालिकाओं की संख्या उच्चाधिकारियों को भेज दी है। छात्राओं को जल्द ही साइकिल का वितरण किया जाएगा।
एजाज अली, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, सवाईमाधोपुर