7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिटी बस चालक-परिचालको को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग

सिटी बस चालक-परिचालको को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग

less than 1 minute read
Google source verification
सिटी बस चालक-परिचालको को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग

सिटी बस चालक-परिचालको को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग

सवाईमाधोपुर. जिला मुख्यालय पर सिटी बसों का संचालन नहीं होने से चालक व परिचालको कों इन दिनों आर्थिक उठानी पड़ रही है। इस संबंध में सोमवार को सिटी बस ऑपरेटर्स यूनियन पदाधिकारियो ने बस चालक-परिचालकों को रोजगार या आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।


ज्ञापन में बताया कि सवाईमाधोपुर शहर से रेलवे स्टेशन बजरिया के बीच 24 घंटे सिटी बसों का संचालन होता है। इनमें 110 सिटी बस चलती है। वहीं 250 कर्मचारी काम करते हे। चालकों को तीन सौ रुपए व परिचालका को दो सौ रुपए मजदूरी मिलती है लेकिन गत 22 मार्च से लॉक डाउन के चलजते बसे बंद हो गई। ऐसे में इन दिनों बस चालक-परिचालक बेरोजगार बैठे है।

कई बस वालोंं के सामने बैंको की किस्त राशि चुकाने की परेशानी हो रही है। ऐसे में करीब ढाई सौ परिवार के सामने रोजी-रोजी का संकट खड़ा हो गया है। यूनियन से जिला कलक्टर से शीघ्र समस्या का समाधान करने की मांग की। इस दौरान यूनियन के अतीक मोहम्मद, जाकिर, हामिद, नफीस आदि मौजूद थे।