8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली पर बढऩे लगी मिठाई के डिब्बों की मांग

www.patrika.com/rajasthan-news

less than 1 minute read
Google source verification
डिब्बे बनाने में जुटा कार्मिक।

सवाईमाधोपुर. आमली मोड पर डिब्बे बनाने में जुटा कार्मिक।

सवाईमाधोपुर. दीपोत्सव के निकट आते ही बाजार में रौनक आ गई है। त्योहार के निकट आते ही मिठाई के डिब्बों की मांग में इजाफा होने लगा है। ऐसे में पैकिं ग के लिए डिब्बे बनाने वाले लोग डिब्बे बनाने में जुटे हुए हैं। गत्ते से बनने वाले पैकिंग के डिब्बों में इन दिनों आधा किलो के डिब्बों की मांग अधिक है। डिब्बे बनाने वाले लोगों ने बताया कि दीपावली पर लोगों को मिठाइयां भेंट करने के लिए लोग आधा किलो के डिब्बों की मांग अधिक करते हैं।


डिजाइनिंग का के्रज
इस बार दीपावली में लोगों में एक दूसरे का उपहार देने के लिए मिठाई के डिजायनिंग गिफ्ट पैक का के्रज नजर आ रहा है। एक डिब्बे को बनाने में करीब दस रुपए की लागत आ रही है। इसे विशेष ऑर्डर देकर बनवाना पड़ रहा है।


एक घंटे मे सौ डिब्बे
डिब्बों को मशीनों से तैयार किया जा रहा है। विक्की शर्मा ने बताया कि मशीन की मदद से एक घंटे में करीब सौ डिब्बे तैयार किए जा रहे हैं। वहीं हाथ से एक घंटे में करीब पचास डिब्बे ही तैयार हो पाते हैं।


यह है आंकड़ा....
6 व्यापारी है जिला मुख्यालय पर
2.5 लाख डिब्बे बिके थे गत वर्ष
3 लाख डिब्बे बिकने की संभावना
3.5 लाख का होगा कारोबार