30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धन तेरस आज, बाजार में बरसेगा धन

धन तेरस आज, बाजार में बरसेगा धन

2 min read
Google source verification
धन तेरस आज, बाजार में बरसेगा धन

सवाईमाधोपुर शहर में एक दुकान पर खरीदारी करते लोग।

सवाईमाधोपुर. दीपोत्सव का पांच दिवसीय त्योहार मंगलवार को धन तेरस के साथ शुरू होगा। इसके लिए पुलिस प्रशासन व व्यापारियों ने अपनी -अपनी तैयारियां की ली है। त्यौहार के पहले दिन खरीदारी के लिए बाजारों में अच्छी भीड़ रहने की उम्मीद है। इसके लिए बाजार सजकर तैयार हो चुके है। बाजार में विशेष सजावट की गई है। धनतेरस पर सबसे ज्यादा खरीदारी गहने, कपड़े, बर्तन, वाहन आदि की करना शुभ माना जाता है। व्यापारी वर्ग में धनतेरस को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है।
सर्राफा बाजार में रहेगी भीड़
धनतेरस पर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सर्राफा बाजार में भीड़ रहेगी। लोग सोने-चांदी के आभूषण खरीदेंगे। ऐसे में सर्राफा व्यवसायियों को भी अच्छे ग्राहकी की उम्मीद रहेगी। दिवाली को लेकर लोग चांदी के सिक्के ज्यादा पंसद कर रहे है।
वाहनों की एडवांस बुकिंग
धरनतेरस पर शुभ मुहुर्त में वाहन खरीदने वाले लोगों ने शोरूम पर वाहनों की एडवांस बुकिंग करवा ली है। वाहनों के शोरूम पर सोमवार को भी एडवंास बुकिंग के लिए भीड़ रही। ऐसे में लोग धनतेरस को वाहन घर ले जाएंगे। जिला मुख्यालय पर दुपहिया व चौपहिया वाहन शोरूमों पर भी लोगों की भीड़ दिखाई दी।
सजावट से चमके बाजार
दुकानदार व व्यापारियों की ओर से शहर व बजरिया के बजारों में रोशनी व झालर लगाकर सजावट की व्यवस्था की गई है। बजरिया में सब्जी मण्डी से शर्मा होटल के आगे तक तथा शहर में भी सजावट शुरू कर दी गई है। धनतेरस से ठीक पहले बाजारों में कपड़ों की खरीदारी जोरों पर चल रही है। महिलाए बच्चों व बड़ो के कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों का तांता बाजार में देखा जा सकता है। दुकानदारों को जरा सी फुरसत नहीं मिल रही है। इसके अलावा श्ृंगार की दुकानों पर भी महिलाओं की भीड़ रही।
यह रहेगा शुभ मुर्हूत
उधर, पण्डित मंगलेश शर्मा, लालचंद गौतम , मनमोहन शर्मा ने बताया कि
ानतेरस के दिन दिनभर खरीदारी के लिए शुभ मामना गया है। जबकि गुरूवार को लक्ष्मी पूजन का समय प्रदोष काल में शाम 6 से साढ़े आठ बजे तक वृषभ लग्न में शाम 7 बजकर 20 मिनट से 9 से 10 बजे तक तथा सिंह लग्न में रात्रि एक बजकर 40 मिनट से 40 से चार बजे तक रहेगा। इसी प्रकार शुक्रवार को गोवर्र्धन पूजन का समय रात 9 बजे से साढ़े दस बजे तक होगा। भाई दूज को कलम दवात तथा चित्रगुप्त, विश्वकर्मा भगवान की पूजा का समय सुबह 7 साढ़े सात बजे से 9 बजे एवं सुबह 11 बजकर 45 से 12 दोपहर 20 तक रहेगा।


Story Loader