
वार्ड 32 रैगर बस्ती में जेईएन को समस्या बताते लोग।
सवाईमाधोपुर. जिले में पेयजल संकट की समस्या थमने का नाम नहीं ले रही है। क्षेत्र में महिलाओं की ओर से रोड जाम, धरना-प्रदर्शन व संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जा रहा है। इसके बावजूद पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो रहा है। जलदाय विभाग के सुस्त रवैये से गली-मोहल्लो में पानी के लिए त्राही-त्राही मची है। इसके बावजूद लोगों को समय पर पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है।
शहर के वार्ड 32 रैगर बस्ती मोहल्ले में पेयजल समस्या के हालात खराब है। यहां पिछले दो महीने से पेजलय किल्लत बनी है। महिलाओं ने एक दिन पहले गुुरुवार दो दर्जन से अधिक महिलाएं कलक्ट्रेट पहुंची और पानी की समस्या को लेकर धरना-प्रदर्शन किया था। इसके बाद जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचकर। सहायक अभियंता का घेराव किया और पानी की समस्या को लेकर खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद पेयजल समस्या दूर करने को लेकर सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा।
सुबह पहुंचे जेईएन
वार्ड 32 रैगर बस्ती में महिलाओं के प्रदर्शन व एईएन के घेराव व आश्वासन के बाद शुक्रवार सुबह जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता हरिकेश मीना वार्ड में पहुंचे। इसके बाद पार्षद गिरधारीलाल रैगर व महिलाओं ने उनको पानी की समस्या बताई। यहां सुई वाली मस्जिद से रामदेवजी मंदिर वाली लाइन पर मिलान कर वॉल्व लगाया जाएगा।
ये आ रही समस्या
लोगों ने बताया कि कई दिनों से नलों में पानी नहीं आ रहा है, जबकि क्षेत्र में बूस्टिंग के लिए दो बोरिंग लगी है। पूर्व में भी इस बोरिंगों से ही रैगर बस्ती में रामदेव मंदिर सहित आसपास के क्षेत्रों में बूस्टिंग के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाती थी लेकिन कुछ दिनों से नलों से पर्याप्त पानी नहीं आ रहा है। ऐसे में बस्ती की महिलाओं को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
यहां भी कम नहीं समस्या
शहर के मिश्र मोहल्ले में भी पेयजल संकट से हालात गंभीर बने है। कुछ माह से पेयजल आपूर्ति ना के बराबर हो रही है। लोगों का कहना है कि यहां जलापूर्ति केवल दस मिनट ही हो रही है। इससे लोग को दूर दराज के इलाकों से पेयजल आपूर्ति के लिए मजबूर है। लोगों बताया कि इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया है लेकिन विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है। मिश्र मोहल्ले के आस पास के पूरे इलाके में पानी की पर्याप्त जलापूर्ति नहीं होने से लोग हैंडपम्प और सिंगल फेज मोटरो के ही भरोसे जलापूर्ति करते दिख रहे है। इससे हालात दिनों दिन बदतर होते जा रहे हैं। इससे लोगों में रोष है और जलदाय इन सब हालातों से अनजान बना हुआ है।
Published on:
20 Apr 2018 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
