31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

रूठे मानसून से जिले में 25 फीसदी बढ़ी बिजली की खपत

-इन दिनों 35 लाख यूनिट से अधिक बिजली की हो रही खपत

Google source verification

सवाईमाधोपुर. इस बार जुलाई व अगस्त में गर्मी बढऩे से सीधा सा असर बिजली खपत पर पड़ा है। जिले में एक महीने में 25 फीसदी तक बिजली की खपत बढ़ी है। बारिश की कमी से जिले में इन दिनों प्रतिदिन 35 लाख यूनिट की खपत बढ़ गई है। वहीं, बढ़ते विद्युत भार को नियंत्रित करने के जयपुर विद्युत वितरण निगम ने अधूरे इंतजाम किए हैं। ऐसे में इस बार की गर्मी बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी में डाल रही है।
जुलाई व अगस्त में बारिश नहीं होने व तापमान में बढ़ोतरी से जिले में बिजली की खपत 25 प्रतिशत बढ़ गई है। मानसून की सुस्ती और कम बरसात से मौसम में उमस और गर्माहट बनी है। हर साल बरसात से झमाझम भीगने वाले अगस्त में लोगों ने जमकर एयर कंडीशनर, कूलर, पंखे चलाए। यही कारण है कि डिस्कॉम की बिजली की खपत बढ़ गई है।
ग्रामीण अंचलों में हो रही बिजली कटौती
अगस्त व सितम्बर माह में बिजली खपत बढऩे से राज्य की बिजली कंपनियों का सिरदर्द भी बढ़ गया है। राज्य में कोयले की आपूर्ति कम होने से बिजली उत्पादन प्रभावित हुआ है। इसके अलावा सरकार ने 100 यूनिट फ्री बिजली और फ्यूल चार्ज खत्म कर दिया है। मौसम की बेरुखी से लगातार बिजली आपूर्ति चुनौती है। ग्रामीण अंचलों में रखरखाव के नाम पर रोजाना बिजली कटौती की जा रही है।
रोज 35 लाख यूनिट की खपत
खैरदा डिस्कॉम से मिली जानकारी के अनुसार बीते अगस्त में मानसून की बेरुखी और गर्मी का असर बिजली तंत्र पर भी पड़ा। इस कारण प्रतिदिन 35 लाख यूनिट से अधिक बिजली की खपत हुई। जबकि पिछले साल प्रतिदिन खपत करीब 25 लाख यूनिट थी। अब तक बारिश नहीं होने से बिजली खपत में लगातार इजाफा हो रहा है।
बारिश नहीं होने से सिंचाई पंप का उपयोग बढ़ा
लंबे समय से बारिश पर ब्रेक लगने से खेतों में खड़ी मक्का, ज्वार, बाजरा, तिल की फसलें सूखने लगी है। ऐसे में किसानों की ओर से कृषि पंप व मोटर से खेतों में सिंचाई की जा रही हैं। ऐसे में भी बिजली की खपत बढ़ रही है। विद्युत निगम की माने तो करीब एक महीने पहले जिले में बिजली की खपत 40 प्रतिशत तक बढ़ गई थी लेकिन कई जिलों में बारिश होने से अब यह घटकर 25 प्रतिशत पर आ गई है।
…………………………………
इनका कहना है…
इस बार जुलाई व अगस्त माह में बारिश नहीं होने से बिजली की खपत करीब 25 फीसदी तक बढ़ गई है। इन दिनों रोज 35 लाख यूनिट बिजली की खपत हो रही है। ऐसे में बारिश होने व तापमान में कमी होने के बाद ही स्थिति नियंत्रण में आएगी।
एसके अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता, खैरदा डिस्कॉम सवाईमाधोपुर