31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

सब्जी मण्डी रोड से अतिक्रमण किया ध्वस्त, अतिक्रमियों में मचा हड़कंप

20 ठेले और कैबिन की जप्त, तिरपाल व टिनसेड किए ध्वस्त

Google source verification

सवाईमाधोपुर.बजरिया सब्जी मण्डी रोड पर एक बार फिर नगरपरिषद की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। कार्रवाई को देखकर अवैध सब्जी ठेले वालों में हड़कंप मच गया और इधर-उधर भागने लगे।
नगर परिषद आयुक्त होतीलाल मीना के नेतृत्व में मंगलवार को बजरिया स्थित सब्जी मंडी और मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। सब्जी मंडी एवं बाजार में दुकानदारों ने अनावश्यक ठेले एवं सामान रखकर अतिक्रमण कर रखा था। इस पर जिला कलक्टर के निर्देश मिलने के बाद नगरपरिषद टी टीम जेसीबी एवं ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर सब्जी मण्डी रोड पहुंची। यहां सब्जी मंडी एवं मुख्य बाजार में जामा मस्जिद और इन्द्रा मार्केट के आसपास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
कार्रवाई से अतिक्रमियों में मची खलबली
बिना किसी सूचना एवं नोटिस के नगर परिषद टीम को सब्जी मंडी में पहुंचते देख अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। वे अपने ठेले लेकर इधर-उधर भागने लगे एवं सड़क पर सामान हटाने में जुट गए। इस पर टीम ने कार्रवाई कर मौके पर लगभग 20 ठेले एवं कैबिन जब्त की एवं जेसीबी से तिरपाल, टिनसेड को ध्वस्त किया। हालांकि कार्रवाई के दौरान नगर परिषद टीम को अतिक्रमियों का विरोध भी झेलना पड़ा। अतिक्रमण हटाने के बाद सब्जी मंडी और मुख्य बाजार की सड़क चौड़ी और खुली नजर आने लगी। आयुक्त ने भविष्य में लोगों को सब्जी मंडी और बाजार में अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी। इस दौरान सहायक अभियंता नीलम कोठारी, स्वास्थ्य निरीक्षक प्रथम गजेन्द्र सिंह राजावत, उप स्वास्थ्य निरीक्षक द्वितीय शिवराम मीना, कार्यवाहक निरीक्षक अस्मत अली सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।