
खण्डार ग्राम पंचायत गोठ बिहारी में गौरव पथ का लोकार्पण करते हुए संसदीय सचिव।
सवाईमाधोपुर. खण्डार उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोठ बिहारी, नायपुर, एवं सिंगौर कलां में रविवार को संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल ने विकास कार्यों का लोकार्पण व उद्घाटन किया। संसदीय सचिव ने ग्राम पंचायत गोठ बिहारी में 60 लाख, ग्राम पंचायत नायपुर में 60 लाख से बने गौरव पथ का उद्घाटन किया। ग्राम पीलेण्डी में 87 लाख के डामर रोड का उद्घाटन किया।
ग्राम नायपुर में संसदीय सचिव ने चार धाम तीर्थ पर जाने वाले यात्रियों को माला व साफा पहनाकर उनका स्वागत किया। यात्रा कुशल मंगल होने की कामना की। ग्राम पंचायत सिंगौर कलां में 38 लाख की जनता जल योजना का शिलान्यास, ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 60 लाख के गौरव पथ का शिलान्यास, सिंगोर से आंकोदा तक डामर रोड 51 लाख रुपए का शिलान्यास किया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य जुगल चौधरी, मण्डल अध्यक्ष विजेन्द्र जाट, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष बंटी तिवाड़ी, ग्राम पंचायत नायपुर सरपंच मुकेश गुर्जर, ग्राम पंचायत सरपंच गोठ बिहारी पिंकी सैनी, युवा भाजपा नेता लड्डू माली व ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश जाट आदि मौजूद थे।
सारसोप में 5 लाख से होगा विकास कार्य
संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल ने शनिवार रात सारसोप में भजन संध्या में शिरकत की। यहां चारदीवारी निर्माण एवं अन्य विकास कार्य के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।
कुएं में गिरी गाय, गोसेवकों ने बचाया
सवाईमाधोपुर. खटूपुरा के रैगर मोहल्ले में गत दिनों दिनों से एक गाय कुएं में गिरी हुई है, लेकिन गाय को बाहर निकालने को कोई तैयार नहीं है। ऐसे में ग्रामीण कुएं में ही गाय को चारा डाल रहे है। इसी प्रकार वेयर हाउस कॉलोनी में गत दिनों गोसेवक, चिकित्सक व लोगों की सहायता से एक गोवंश की जान बचाई गई। जानकारी के अनुसार गौ माता की बच्चादानी अंदर घूम गई थी। गोवंश उल्टा फंस गया। इससे गाय दर्द से कराह रही थी। इस पर गोसेवक दल व चिकित्सों की मदद से गाय व बछड़े को बचाया जा सका।
ससूराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट
सवाईमाधोपुर. रवांजनाडूंगर थाना इलाके के लहसोड़ा गांव में शनिवार शाम को महिला ने फंदे से झूलकर इहलीला समाप्त करने के मामले में पुलिस ने रविवार को दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज क ी। रवांजना डूंगर थानाधिकारी गजानंद शर्मा ने बताया कि मृतका के पिता प्रकाश चंद ने बताया कि उसकी बेटी राधा (22) पत्नी किशनप्रताप सिंह निवासी लहसोड़ा को पति किशन प्रताप सिंह व ससुर शंभू सिंह व सास व ननद दहेज के लिए प्रताडि़त कर मारपीट करते थे। उन्होंने दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर बेटी की हत्या कर दी है। पुलिस जांच में जुटी है।
Published on:
17 Sept 2018 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
