
एफसीआई ने इसलिए किया कंपनी को तीन साल के लिए ब्लैक लिस्टेड
एफसीआई ने इसलिए किया कंपनी को तीन साल के लिए ब्लैक लिस्टेड
भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय कोटा ने की कार्रवाई
सवाई माधोपुर. भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय कोटा की ओर से नियुक्त फर्म द्वारा खाद्यान्न हैण्डलिंग व परिवहन में गड़बड़ी करने के आरोप एक फर्म को ब्लैक लिस्टेड किया गया है। भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय कोटा के द्वारा हैण्डलिंग एवं परिवहन के लिए सत्र 2021-22 के लिए एजेन्ट नियुक्त किए गए थे। निगम के अनुसार मैमर्स बालाजी ट्रेडिंग कम्पनी ग्राम पोस्ट बरनावदा तहसील खंडार को भवानी मंडी केन्द्र का हैण्डलिंग व परिवहन एजेन्ट नियुक्त किया गया था, लेकिन फर्म के द्वारा हैण्डलिंग व परिवहन कार्य में लापरवाही बरतते हुए खाद्यान्न लोड कर लगभग 14 दिन बाद आगार पर जमा करवाया गया। कम्पनी की ओर से गलत तथ्य प्रेषित किए गए। कम्पनी के द्वारा लापरवाही बरतने के कारणों को जब भारतीय खाद्य निगम के द्वारा जबाब मांगा तो कम्पनी ने कोई भी संतोषप्रद जबाब नहीं दिया। जिस कारण से कम्पनी को तीन साल के लिए ब्लैक लिस्टेड किया गया।
नही पाया सही मिलान...
जानकारी के अनुसार बालाजी ट्रेडिंग कम्पनी के द्वारा मंडी से ट्रकों में खाद्यान्न भरकर सीधे ही भण्डार गृह में जमा करवाया जाना था, परन्तु मंडी मे मिलान के दौरान कम्पनी के दो ट्रकों का मिलान नहीं पाया गया। जिस पर किस्म निरीक्षक ने ट्रक आगार में जमा करवाने को कहा, फिर भी फर्म एजेन्ट के द्वारा ट्रक जमा नहीं करवाए गए। मंडी व आगार में करीब 500 मीटर की दूरी होने के बाद भी खाद्यान्न से भरे ट्रक आगार में जमा नहीं करवाकर मंडी में जमा करवाएं गए।
सवाईमाधोपुर में समर्थन मूल्य में भी घोटाला आया सामने ...
समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद केन्द्र पर भी घोटाला सामने आया था। जिसमें भी बालाजी ट्रेडिंग कम्पनी को ही हैडलिंग व परिवहन के कार्य के लिए नियुक्त किया गया था। जिसमें भी भारी घोटाला सामने आया था। जिसकी जांच अभी जारी है।
इनका कहना है...
बालाजी ट्रेडिंग कम्पनी द्वारा गैर जिम्मेदारी से कार्य किया गया था। जिसके लिए कम्पनी को तीन साल के लिए ब्लैक लिस्टेड किया गया।
सतीष कुमार,
प्रबन्धक भारतीय खाद्य निगम मंडल कोटा ।
Published on:
25 Feb 2022 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
