
सवाईमाधोपुर बजरिया के मुख्य बाजार में विद्युत बॉक्स में लगी आग।
सवाईमाधोपुर. बजरिया के मुख्य बाजार में शनिवार रात आठ बजे बारिश के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के पास स्थित विद्युत निगम की ओर से अण्डर ग्राउण्ड केवल के बॉक्स में अचानक शॉर्ट सर्किट से धमाके के साथ आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बारिश के कारण बॉक्स में पानी जाने से शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।
करीब पांच मिनट तक विद्युत बॉक्स में आग जलती रही। बाद में लोगों ने बजरी व मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया और विद्युत निगम को सूचना दी।
तारों पर गिरा पेड़, दो पोल टूटे
गंगापुरसिटी. नसिया कॉलोनी में शुक्रवार रात पेड़ गिरने से बिजली के दो पोल टूट गए। इससे क्षेत्र में विद्युतापूर्ति ठप हो गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। कनिष्ठ अभियंता आशीष स्वर्णकार ने बताया कि रात करीब 11 बजे पीपल का पेड़ टूट कर एलटी लाइन पर गिर गया। इससे लाइन से जुडे दो खम्भे गिर गए। इसके चलते क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। इस दौरान दो दर्जन से अधिक घरों की आपूर्ति बाधित हो गई। निगमकर्मियों ने शनिवार को नए पोल खड़े किए। इसके बाद शाम 6 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। बिजली बंद होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर, निगमकर्मियों को भी मौके पर खम्भे ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
Published on:
07 Jul 2019 12:00 pm

बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
