30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौज मस्ती के लिए दो युवक गलवा नदी मेंं बहे, एक को बचाया

मौज मस्ती के लिए दो युवक गलवा नदी मेंं बहे, एक को बचाया सवाईमाधोपुर जिले में चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र में जिलों की सीमाओं के बीच बहने वाली गलवा नदी पर रविवार को पिकनिक मनाने आए दो युवक बह गए। एक युवक को तो ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन दूसरे युवक का सुराग नहीं लग सका है। सूचना मिलने के साथ ही पुलिस एवं प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तथा सवाई माधोपुर से सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया लेकिन नदी में पानी तेज होने के कारण युवक की तलाश करने को लेकर परेशानी हो रही है।

2 min read
Google source verification
मौज मस्ती के लिए दो युवक गलवा नदी मेंं बहे, एक को बचाया

मौज मस्ती के लिए दो युवक गलवा नदी मेंं बहे, एक को बचाया

मौज मस्ती के लिए दो युवक गलवा नदी मेंं बहे, एक को बचाया


सवाईमाधोपुर जिले में चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र में जिलों की सीमाओं के बीच बहने वाली गलवा नदी पर रविवार को पिकनिक मनाने आए दो युवक बह गए। एक युवक को तो ग्रामीणों ने रस्सी की सहायता से बचा लिया, लेकिन दूसरे युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। घटना रजवाना व कुंडेर गलवा नदी की रपट की है। इधर, सूचना मिलने के साथ ही पुलिस एवं प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तथा सवाई माधोपुर से सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया लेकिन गलवा नदी में पानी तेज होने के कारण युवक की तलाश करने को लेकर परेशानी हो रही है।

शंभू सिंह पुत्र भंवर सिंह, विक्रम सिंह पुत्र कान सिंह, नरेंद्र राजपूत्र पुत्र भीम सिंह तथा कैलाश दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर मजदूरी का कार्य करते हैं। ऐसे में रविवार की छुट्टी होने के कारण मौज मस्ती को लेकर रजवाना व कुंडेर गलवा नदी पर गए थे। इस दौरान कैलाश गलवा नदी में नहाने के लिए कूद गया, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण वह गलवा नदी में डूबने लगा। ऐसे में उसको डूबता हुआ देख बचाने के लिए विक्रम सिंह भी गलवा नदी में कूद गया, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण वह दोनों ही नदी में डूबने लगे। इस दौरान दोनों को नदी में डूबता हुआ देख उसका एक साथी शंभू सिंह वहां से भाग निकला तथा नरेंद्र राजपूत रजवाना गांव में पहुंचकर डूबते युवकों को बचाने को लेकर मदद मांगने के लिए पहुंचा। इस दौरान गांव के सुवालाल गुर्जर रस्सी लेकर गलवा नदी पर पहुंचा। तथा डूबते युवक विक्रम को बचा लिया गया,लेकिन कैलाश नदी के तेज बहाव में ही बह गया। जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका। एक युवक को ग्रामीणों ने बचा लिया तथा दूसरा युवक जो कि कैलाश निवासी उत्तर प्रदेश था। उसका कोई अता-पता नहीं लग पाया है। बह युवक चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र में बहने के कारण प्रशासन मौके पर पहुंचा तथा सवाईमाधोपुर से सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर बुलाई गई।

एसडीएम उपेंद्र शर्मा ने बताया कि वह युवक की तलाश के लिए सवाईमाधोपुर से सिविल डिफेंस की टीम बुला ली गई है। पानी अधिक होने एवं शाम होने के कारण सफलता हासिल नहीं हो पाई है। जो युवक बचा है तथा उसका साथी शराब के नशे में मिला है। ग्रामीणों ने भी नदी के पास शराब पीने की बात कही है।

इस घटना में युवक की पूरी तरह की लापरवाही सामने आई है। ग्रामीणों के अनुसार पुलिया पर रेलिंग लगने के बावजूद वह पानी के तेज बहाव में कूद गया। इसके साथ ही उसके अन्य साथियों ने नशा भी किया हुआ था। ऐसे में एक बार फिर लापरवाही के चलते युवक नदी में बह गया है।

Story Loader