
illegal gravel
मलारना डूंगर. अवैध बजरी खनन व निर्गमन के खिलाफ कार्रवाई के लिए भारी भरकम पुलिस बल के साथ निकले खनिज विभाग ने रात भर निगरानी के बाद शुक्रवार अल सुबह अवैधानिक बजरी परिवहन करते चार ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त कर लिए। खनिज विभाग को बजरी के ट्रेक्टर ट्रॉली जब्ती के दौरान स्थानीय थाना पुलिस की मदद लेना पड़ा।
गौरतलब है कि मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से अवैध बजरी निर्गमन की सूचना पर गुरुवार रात खनिज विभाग के फोरमैन वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में आरएसी के अतिरिक्त जाब्ते के साथ गंगापुर मोड़ पर नाकाबंदी की गई। रात भर इंतजार के बाद भी यहां से बजरी का कोई भी वाहन नही निकला। सुबह सूरज निकलने के बाद खनिज विभाग को सूचना मिली कि भूखा गांव की तरफ से बजरी के वाहन आ रहे है।
इस पर थानाधिकारी जितेंद्र सिंह के साथ भूखा रोड पर पहुंचे तो अवैध बजरी से भरे चार ट्रेक्टर ट्रॉली मिले। इन्हें जब्त कर थाने में खड़ा किया है। खनिज सहायक अभियंता ललित मंगल ने बताया कि जब्त शुदा ट्रेक्टर ट्रॉलियों पर नियमानुसार जुर्माना की कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
12 Jun 2020 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
