31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्षदों की गैरमौजूदगी में हुआ 8 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
sawaimadhopur

sawaimadhopur: विकास कार्यों का शिलान्यास

सवाईमाधोपुर. नगरपरिषद उद्यान में सोमवार को पार्षदों की गैरमौजूदगी में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ। इसमें विधायक दीयाकुमारी जनप्रतिनिधियों व नगरपरिषद प्रशासन की उपस्थिति में मुख्यमंत्री बजट घोषणा फेज 1 के अंतर्गत 8 करोड़ कार्यों का शिलान्यास हुआ। इधर, कार्यक्रम में सभापति व पार्षदों की गुटबाजी साफ दिखाई दी। स्थिति ये थी कार्यक्रम से पहले सभापति के साथ केवल 4 पार्षद ही साथ थे।

इसके बाद विधायक के आने व कार्यक्रम शुरू होने के बाद दो पार्षद भी कार्यक्रम में शामिल हुए। ऐसे में पूरे कार्यक्रम में 45 में केवल 6 पार्षद ही सभापति के साथ थे। शेष 39 पार्षदों ने तो कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी। मजे की बात ये है कि जिन वार्डों में सड़क व मरम्मत कार्यों का शिलान्यास किया गया, उन वार्डों के पार्षद ही कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे। ऐसे में विधायक दीयाकुमारी ने बिना पार्षदों की उपस्थिति में ही शिलान्यास कर दिया। पार्षदों के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का शहर के लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। लोगों में एक-दूसरे से पार्षदों के नहीं आने का कारण पूछते दिखे।

नहीं पहुंचे सांसद
शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद सुखीबरसिंह जौनापुरिया को आमंत्रित किया गया लेकिन वे शिलान्यास कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। सांसद के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का विषय लोगों में चर्चा का विषय बना रहा।

खाली रही कुर्सिया
नगरपरिषद में शिलान्यास कार्यक्रम में आमजन की सहभागिता कम रही। यही वजह है कि पूरे कार्यक्रम में आमजन की संख्या कम रही। स्थिति ये थी कि पांडाल में पीछे की सभी कुर्सिया खाली पड़ी रही।

विधायक ने दिखाई नाराजगी
कार्यक्रम के दौरान शहर के बड़े व छोटे नालों की मानसून से पूर्व सफाई नहीं होने पर विधायक दीयाकुमारी ने नाराजगी जताई। लोगों ने बताया कि शहर के प्रमुख नाले गंदगी से अटे है लेकिन अभी तक नालों की सफाई नहीं कराई गई है, जबकि एक महीने पहले ही टेण्डर जारी किए जा चुके है, इस पर सभापति डॉ.विमला शर्मा को बजरिया, आलनपुर, हाउसिंग बोर्ड व शहर के प्रमुख नालों की सफाई करने के निर्देश दिए।

इन कार्यों का हुआ शिलान्यास
इससे पहले विधायक दीयाकुमारी ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा फेज 1 के अंतर्गत 8 करोड़ में कुल 65 कार्यों में से 11 कार्यों का शिलान्यास किया। इसमें क्षतिग्रस्त सड़क आस्था सर्किल से चौथकाबरवाड़ा बजरिया, अम्बर होटल से ठठेरा कुंड शहर, टोंक बस स्टैण्ड से जामा मस्जिद बजरिया, गीता भवन चौराहे से बैकुंठ नाथ शास्त्री, राजबाग ब्रिज से लटिया नाला बम्बोरी, मैर रोड अमीन हेयर ड्रेसर से न्यू चिल्ड्रन स्कूल बजरिया, सामान्य चिकित्सालय से हाउसिंग बोर्ड, सरकारी क्वार्टर के पीछे वाई-फाई टावर से न्यू जवाहर कॉलोनी बजरिया, डीएल मीना से टाइन टोट््स स्कूल आदि विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया।


कर रहे है समझाइश

Story Loader