
महाप्रबंधक ने विंडो से देखा स्टेशन
गंगापुरसिटी . रेलवे के जबलपुर जोन के महाप्रबंधक अजय विजयवर्गीय ने सोमवार को गंगापुरसिटी स्टेशन का कोच के अंदर से निरीक्षण किया। महाप्रबंधक स्वर्ण मंदिर मेले में स्पेशल कोच से स्टेशन पहुंचे। स्टेशन अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी उनकी अगवानी के लिए स्टेशन पर मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक कोच से बाहर नहीं आए और कोच की विंडो से ही स्टेशन को देखा।
महाप्रबंधक के दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। स्टेशन पर साफ-सफाई के बेहतर प्रबंध थे। साथ ही स्टेशन पर बाइक वगैरह खड़ी नहीं मिली। इसके अलावा अवैध वेंडर भी यहां नजर नहीं आए। निरीक्षण के दौरान न तो महाप्रबंधक ट्रेन के कोच से नीचे आए और न ही स्थानीय अधिकारी कोच में गए।
महाप्रबध्ंाक ने विंडो से झांककर ही स्टेशन का निरीक्षण किया। इसके बाद वह कोटा के लिए रवाना हो गए। महाप्रबंधक के साथ कोच में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधन तुषार सारस्वत आदि थे। निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक सी.एल. मीना सहित स्टाफ मौजूद रहा।
माधोपुर से आए सफाईकर्मी
महाप्रबंधक के दौरे से ठीक पहले ठेके पर लगे सफाईकर्मियों ने हड़ताल करते हुए काम बंद कर दिया। सफाईकर्मियों ने समय पर वेतन नहीं मिलने पर सफाई कार्य बंद कर दिया था। इस पर स्टेशन अधीक्षक ने सवाईमाधोपुर से सफाईकर्मी बुलाकर स्टेशन पर सफाई कराई।
Published on:
23 Jul 2019 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
