सवाईमाधोपुर. मानव सेवा समिति (प्रकृति प्रेमी) ग्रुप के तत्वावधान में शहर रोड स्थित एक शोरूम के पास चल रहे गणेश महोत्सव में भजन संध्या का आयोजन किया। इसमें शहरवासियों ने उत्साह से भाग लिया।
कार्यक्रम संयोजक चंदू शर्मा ने बताया कि नेमीचंद सैनी, बबलू सैनी ने सपरिवार आरती की। संध्या कालीन के अतिथि दिलीप सैनी, विमल सैनी एडवोकेट, चेतनदास मनवानी, सतीश शर्मा, डॉ अश्विनी सक्सेना, विकास कर्मावत, दिलीप सैनी, रामवतार पाठक खिलचीपुर, पूर्व सभापति गीता सैनी की ओर से सपरिवार पं राजेश गौत्तम के वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ विधि विधान से पूजा कर आरती की। ग्रुप के पदाधिकारियों ने अतिथियों का दुपट्््टा ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया।
संरक्षक हनुमान सिंह नरूका ने बताया कि भजन संध्या में प्रिंस म्युजिकल ग्रुप के गायकों ने एक से बढकऱ एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। संचालक राजेश सैनी ने बताया कि गायक रामबाबू कुमावत ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गायक बुद्धिप्रकाश सैनी ने प्यारो लागे गणपति को दरबार…मानव सेवा करे मनुहार, रामसिंह खंगार ने देवा ओ देवा गणपति देवा…भोले पिके भांग का गोला सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। विनोद कुमावत ने दुनिया में देव हजारों है गणपति का क्या कहना…कीर्तन की है रात बाबा आज थान आनो सुनाकर श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। तडक़े आरती के बाद प्रसाद का भोग लगाकर प्रसादी वितरित की। प्रवक्ता बंटी सैनी ने बताया कि आतिशबाजी एवं पुष्प वर्षा कर गजानन को रिझाया। इसके अलावा रंगीन गुब्बारो से आलोकिक श्रृंगार कर दरबार सजाया गया। वहीं गुरुवार को अन्नत चतुर्दशी को शोभायात्रा के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन होगा। इस अवसर पर सचिव सावन सैनी, प्रभारी श्रवण सिंह गवारिया, व्यवस्थापक पवन सैन, विनोद साहू, सत्यनारायण,कृष्णगोविन्द सैनी, मंत्री पवन कुमावत, विष्णु, नेमीचंद, सीमा आदि मौजूद थे।