
सवाईमाधोपुर में आलनपुर में संचालित पौध नर्सरी।
सवाईमाधोपुर. इन दिनों भले ही गर्मी व लू से आमजन बेचैन हो रहे हो लेकिन आने वाले दिनों में हरियाली का सुकून देने की वन विभाग तैयारी कर रहा है। वन विभाग ने गर्मी के मौसम में आलनपुर रोड स्थित वन विभाग की नर्सरी में पौध तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नर्सरी में विभाग के लक्ष्य के अनुसार विभिन्न किस्मों के कुल 55 हजार पौधे तैयार किए जा रहे है। इनमें 30 हजार पौधे वन विभाग एवं 25 हजार पौधे मनरेगा के शामिल है।
जानकारी के अनुसार जिलेवासियों की मांग पर उन्हें पौधों का वितरण किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग छायादार व फलदार और शहरी क्षेत्र के लोग फूलदार व शोपीस पौधों की मांग करते है। प्रत्येक पौधों को लंबाई के अनुसार पांच से आठ रुपए में बेचा जाएगा। फिलहाल नर्सरी में श्रमिक अलग-अलग वैरायटी के पौधे तैयार करने में जुटे हैं।
ये पौधे हो रहे तैयार
वन विभाग की नर्सरी में फूलदार पौधों में गुलाब, मोगरा, चमेली, कचनार, कनेर, बौगनवेल, छायादार पौधों में शहतूत, करंज, अमलताश, कचनार, नीम, बड़, पीपल, अशोक आदि पौधे शामिल है। इसी प्रकार फलदार पौधों में आम, आंवला, नींबू, करंजा, कटहल, जामून आदि शामिल है।
जिले में सात नर्सरी संचालित
वन विभाग के अधीन जिले में कुल सात नर्सरी संचालित है। इनमें सवाईमाधोपुर, भगवतगढ़, मलारना, गंगापुरसिटी, सिंथौली, बौंली, कुशलपुरा शामिल है। इनमें इन दिनों विभिन्न किस्मों के फल, फूल व छायादार पौधे तैयार किए जा रहे है।
संभाल करना मुश्किल
इन दिनों गर्मी व लू के बीच पौध तैयार करना और उसकी संभाल कर पाना मुश्किल भरा काम है। इसके लिए अनुभवी बागवानों की ओर से सुबह-शाम नियमित पौधों में सिंचाई की जा रही है। इसके अलावा अंकुरित बीज के लिए जाल लगाकर तथा उस पर घास डालकर पौधे को गर्मी लू के चलते झुलसने से बचाया जा रहा है।
यहां लगाए जाएंगे पौधे
वन विभाग की ओर से जल संरक्षण के लिए तैयार कर रहे पौधे आसपास वन क्षेत्र में लगाए जाएंगे। इसके अलावा सरकारी विभागों, संस्थाओं व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पौधे वितरित किए जाएंगे।
फैक्ट फाइल
- नर्सरी में कुल पौधे- 1 लाख 14 हजार 361
-नर्सरी में नए पौधे-55 हजार
-नर्सरी में पुराने पौधे-59 हजार 631
-इस बार वन विभाग के पौधे-30 हजार
- मनरेगा के तहत पौधे-25 हजार
-18 लाख रुपए पौधरोपण व रख-रखाव पर खर्च होंगे
-जिले में संचालित नर्सरी-7
-पौधे तैयार करने में जुटे श्रमिक-9
-पौधे वितरण शुरू होंगे- एक जुलाई से
कितने रुपए का पौधा
-2 फीट तक का पौधा-5 रुपए
-2 से 3 फीट का पौधा-8 रुपए
-3 से 5 फीट का पौधा-15 रुपए
-5 से 8 फीट का पौधा-40 रुपए
-8 से अधिक का पौधा-70 रुपए
..............
इनका कहना है
इस बार जिले में 55 हजार नए पौधे तैयार करने का लक्ष्य रखा है। इनमें 30 हजार विभाग व 25 नरेगा के तहत पौधे तैयार किए जा रहे है। पौधों को गर्मी व लू से बचाने के लिए सुबह-शाम फव्वारा चला रहे है। एक जुलाई से पौधे वितरण किए जाएंगे।
मोहम्मद रशीद, क्षेत्रीय वन प्रसार अधिकारी, आलनपुर, सवाईमाधोपुर
Published on:
02 Jun 2019 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
