24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होम गार्ड स्थापना दिवस पर लगाए पौधे

आयोजन: होमगाड्र्स की खेल प्रतियोगिताएं भी हुई, पौधारोपण भी किया

2 min read
Google source verification
होम गार्ड स्थापना दिवस पर लगाए पौधे

गंगापुरसिटी में होम गार्ड दिवस पर पौधारोपण करते उपखंड अधिकारी।

गंगापुरसिटी. होम गार्ड स्थापना दिवस शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालय के समीप कार्यालय के लिए आवंटित स्थल पर मनाया गया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी विजेन्द्र मीना ने पौधारोपण किया। इस दौरान पीपल, करंज, जामुन एवं नीम आदि के 100 पौधे लगाए गए।

इस मौके पर उपखंड अधिकारी मीना ने कानून व्यवस्था, यातायात, नगर परिषद, जेल, आबकारी व अन्य विभागों में होम गार्ड की सेवाओं की सराहना की। एचपीसी वेदप्रकाश शर्मा व रूपसिंह गुर्जर ने अनुशासन में रह कर ड्यूटी देने के लिए जवानों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर चन्दर गुर्जर, लोकेश शर्मा, विजय महावर, सुरेश महावर, विजय करसोलिया आदि होम गार्ड ने पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की शपथ ली।

सवाईमाधोपुर. यहां ठींगला स्थित गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र पर शुक्रवार को होमगार्ड स्थापना दिवस मनाया गया। इसमें होमगार्ड ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मुख्य अतिथि डिप्टी कमाण्डेट पूरणमल टोलिया थे। उन्होंने झण्डा रोहण कर कार्यक्रम का आागाज किया। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, गृह रक्षा पुलिस महानिदेशक का संदेश पढ़कर सुनाया। इस दौरान जवानों की कबड्डी सहित कई खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं।

वहीं होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र के आस-पास पौधारोपण भी किया गया। साथ ही पौध संरक्षण का संकल्प लिया। इसमें सभी होम गार्ड ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विमल दीक्षित, संतोष, पवन, राजकमल, रवि व मखनलाल आदि जवान मौजूद थे। मुख्य अतिथि डिप्टी कमाण्डेट पूरणमल टोलिया ने इस दौरान होमगार्ड स्थापना दिवस का महत्व बताया। कार्यक्रम के बाद सभी होमगार्ड ने अल्पाहार किया।

निरीक्षण में मिली अनियमितताएं
खण्डार. पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बहरावण्डा कलां में शुक्रवार को एसीओ रामचंद्र मीणा ने औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें अनियमितताएं पाई गई। एसीओ मीणा ने बताया कि बहरावण्डा कलां ग्राम पंचायत के द्वारा करवाएं गए कार्यों की फाइलों में कई प्रकार की अनियमितताएं पाई गई। ग्राम पंचायत की ओर से मॉडल शौचालय भी अभी तक नहीं बनवाया गया है। एसीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत अटल सेवा केन्द्र पर ताला लटका मिला।

बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग