7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इतनी भीषण थी आग की 24 घंटे लगे बुझाने में…

सवाईमाधोपुर. भगवतगढ़ कस्बे से करीब एक किलोमीटर दूर सवाई माधोपुर सड़क मार्ग पर शुक्रवार शाम को तूड़ी व कड़प के ढेर में लगी आग को बुझाने में 20 घंटे से भी अधिक समय लगा।

less than 1 minute read
Google source verification
It was so fierce that it took 24 hours to extinguish the fire ...

It was so fierce that it took 24 hours to extinguish the fire ...

इतनी भीषण थी आग की 24 घंटे लगे बुझाने में...

रात भर दमकलें लगी रही बुझाने के प्रयास में

करीब 9 लाख का नुकसान
सवाईमाधोपुर. भगवतगढ़ कस्बे से करीब एक किलोमीटर दूर सवाई माधोपुर सड़क मार्ग पर शुक्रवार शाम को तूड़ी व कड़प के ढेर में लगी आग को बुझाने में 20 घंटे से भी अधिक समय लगा।

आग बुझाने के लिए शुक्रवार शाम को करीब साढ़े सात बजे से दो दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया। इसके बाद जिला मुख्यालय से एक अन्य दमकल को मौके पर भेजा गया। तीनों दमकल रात्रि में आग बुझाने में जुटी रहीं। रात्रि को अचानक तेज हवाओं के चलने से आग बुझाने में परेशानी हुई। तेज हवाओं से आग की लपटें ज्यादा तेजी से फैलने लगीं। आग के अधिक फैलने की आशंका से भयभीत ग्रामीणों ने अपने स्तर पर भी आग बुझाने के प्रयास किए। ग्रामीणों ने कुओं पर इंजन चलाकर टैंकरों के माध्यम से आग पर पानी छिड़कर उसे फैलने से रोका। कई ग्रामीण रातभर मौके पर डटे रहकर आग बुझाने में लगे रहे। इस बीच दो दमकल देर रात को जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गईं। उसके बाद एक दमकल लगातार आग पर काबू पाने में जुटी रही। शनिवार को अपराह्न करीब तीन बजे बाद आग पर काबू पाया गया। इसके बाद भी यहां-वहां धुआं उठता देख ग्रामीण पानी डालते देखे गए। उधर दूसरी ओर घटना स्थल पर किसी भी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी के नही पहुंचने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई।
सरपंच केदारमल गुर्जर, हल्का पटवारी जितेंद्र कुमार, ग्राम विकास अधिकारी नरसी मीना ने मौके पर पीडि़तों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में आग से हुए नुकसान का आकलन करके रिपोर्ट तैयार की। रिपोर्ट के अनुसार करीब 9 लाख रुपए की तूड़ी एवं कड़प जलकर राख हो गई।

...
बीजी310501सीए. भगवतगढ़. आग को बुझाते हुए दमकलकर्मी।