30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खोई हुई दिव्यांग महिला को आखिर मिल गया परिवार

खोई हुई दिव्यांग महिला को मिला परिवार

2 min read
Google source verification
sawaimadhopur

सुरेली गांव में महिला के मिलने के बाद रोते दम्पती।

शिवाड़ . जोधपुर-इंदौर ट्रेन से बाबा रामदेव दर्शन कर बूंदी जा रहे एक परिवार की महिला ईसरदा स्टेशन पर उतर गई। महिला मानसिक रूप से कमजोर थी। महिला के पति व पुत्री को महिला के उतरने का पता चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन पर लगा।
दोनों ने महिला को तलाशा लेकिन वह नहीं मिली। उनको ईसरदा स्टेशन पर महिला के उतरने का संदेह हुआ। इस पर पिता-पुत्री चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर उतर कर वापस इंदौर-जोधपुर ट्रेन में बैठ कर ईसरदा आ गए।
पिता-पुत्री ने महिला को स्टेशन के आसपास ढूंढा लेकिन उसका पता नहीं चल सका। जब आसपास दुकानों पर पूछा तो दुकानदार भरत माहुर एवं महेश सैन ने बताया कि एक महिला करीब दो बजे ईसरदा गांव की ओर जाती दिखाई दी थी। ग्रामीणों के सहयोग से पिता-पुत्री ने ईसरदा गांव के गली-मोहल्ले में तलाश किया। लगभग दो घंटे बाद महिला सुरेली दरवाजे के पास बैठी मिली।

सम्प्रेषण व किशोर गृह का किया निरीक्षण
सवाईमाधोपुर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में गठित सम्प्रेषण एवं किशोर गृह समिति के अध्यक्ष एवं पूर्णकालिक सचिव श्वेता शर्मा एवं सदस्य राजेन्द्र यादव ने बुधवार को राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह, त्रिनेत्र बालगृह आलनपुर, यश विकलांग एमआर होम, मर्सी रिहेबिटीलेशन शेल्टर होम का मासिक निरीक्षण। इस दौरान 130 बच्चों की यूनिट होना एवं वर्तमान में 52 बच्चों का निवास होना पाया गया। वहीं पुनर्वासित किए जाने वाले बच्चों की जानकारी दी। किशोर गृहों पर उपस्थित बच्चों को दी जा रही मूलभूत सुविधाओं शिक्षा, भोजन, प्राथमिक उपचार, सफाई व्यवस्था, रहन-सहन, जल, विद्युत आपूर्ति एवं अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया गया।


भौतिक सत्यापन की तिथि बढ़ी
सवाईमाधोपुर. सूचना का अधिकारी के तहत नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत गैर सरकारी व निजी विद्यालयों में सत्र 2017-18 के भौतिक सत्यापन की संशोधित सूची तैयार की है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक महेशकुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालयों में भौतिक सत्यापन कार्य 27 नवम्बर तक, विद्यालयों की ओर से रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड कर लॉक 30 नवम्बर तक एवं सत्यापन रिपोर्ट का कार्यालय स्तर से मिलान कर सत्यापित करने की तिथि आठ दिसम्बर रखी है।

Story Loader