अक्षय कुमार व टिविंक्ल खन्ना ने बनाई शादी की सालग्रह होटल में ही किया सेलीबे्रशन
सवाईमाधोपुर. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार व टविंक्ल खन्ना ने सोमवार को अपनी शादी की 21 वीं सालग्रह रणथम्भौर में मनाई। उन्होंने रणथम्भौर रोड स्थित एक होटल में अपने परिवार से साथ इस खास मौके को सेलिबे्रट किया। गौरतलब है कि अक्षय कुमार व टविंक्ल खन्ना 17 जनवरी 2001 को शादी के बंधन में बंधे थे। इस दौरान दोनों ने होटल में केक काटकर सेलीबे्रट किया और एक दूसरे को बधाई दी।
सोशल मीडिया पर की शेयर
शादी की सालग्रह की कुछ तस्वीरे अक्षय कुमार व टविंक्ल खन्ना ने इंस्टाग्राम अंकाउट पर शेयर कर एक दूसरे को शादी की सालग्रह की बधाई भी दी। तस्वीरों में दोनों परिवार के साथ होटल में लंच करते नजर आ रहे हैं।
नहीं गए भ्रमण पर
अक्षय कुमार परिवार के साथ रविवार को रणथम्भौर पहुंचे थे। ऐसें में उनके सोमवार को रणथम्भौर भ्रमण पर जाने की संभावना जताई जा रही थी। हालांकि सोमवार को अक्षय व उनके परिवार ने रणथम्भौर भ्रमण नहीं किया। हलांकि जानकारी के अनुसार सोमवार को अक्षय का परिवार के साथ रणथम्भौर भ्रमण पर जाने की संभावना जताई जा रही है।
रविवार को बेटी के साथ गाय को किया था दुलार
इससे पहले रविवार को भी अक्षय परिवार के साथ होटल में ही रुके थे। इस दौरान वह बेटी के साथ गाय के दुलार करते नजर आए थे। गाय को दुलार करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसे खासा पसंद किया गया था। वहीं इससे पूर्व सुबह से ही अक्षय के परिवार के साथ सोमवार को रणथम्भौर भ्रमण पर जाने के भी कयास लगाए जा रहे थे हालांकि अक्षय ने सोमवार को रणथम्भौर भ्रमण नहीं किया और होटल में परिवार के साथ ही समय व्यतीत किया।