
file photo
Cheetah Corridor NTCA Report: सवाईमाधोपुर।केंद्र सरकार ने चीता प्रोजेक्ट के तहत मध्यप्रदेश के कूनो में बसाए गए चीतों के संरक्षण के लिए अगले 25 सालों की प्लानिंग की है। इसके तहत राजस्थान सहित तीन राज्यों के 17 जिलों को मिलाकर एक बड़ा चीता संरक्षण क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इस दिशा में केन्द्र सरकार ने काम भी शुरू कर दिया है।
चीता प्रोजेक्ट के दो साल पूरे होने के मौके पर नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी की ओर से जारी साल 2023-2024 की अपनी एनुअल रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है। बता दें कि इस दिशा में कार्य की शुरुआत करते हुए फिलहाल कूनो नेशनल पार्क के अलावा मध्यप्रदेश के गांधी सागर में चीतों का नया घर लगभग तैयार हो चुका है। जल्द ही यहां नई तैयारियां भी देखने को मिलेंगी।
रिपोर्ट में चीता प्रोजेक्ट की अगले 25 सालों की प्लानिंग में बताया है कि चीता सिर्फ कूनो तक ही सीमित होकर नहीं रहेगा, बल्कि यह देश का सबसे बड़ा कॉरिडोर होगा। यह कॉरिडोर श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से राजस्थान के मुकंदरा टाइगर रिजर्व से होते हुए मंदसौर के गांधी सागर सेंचुरी तक फैला होगा। इस कॉरिडोर में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और राजस्थान के कुल 17 जिलों का वन्य क्षेत्र शमिल होगा। मध्यप्रदेश की गांधी सागर सेंचुरी चीतों के लिए लगभग बनकर तैयार हो चुकी है। अब इसमें सिर्फ चीतों के आने का इंतजार है। बताया जा रहा है कि इस साल के अंतर तक गांधी सागर सेंचुरी में चीते पहुंच जाएंगे, यहां फिलहाल 8 चीते रखे जाएंगे।
चीता संरक्षण क्षेत्र में मध्यप्रदेश के श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, अशोकनगर, गुना, नीमच, मंदसौर जिले शामिल होंगे। इसके अलावा राजस्थान के सवाई माधोपुर, बारां, कोटा, करौली झालावाड़, बूंदी और चित्तौडगढ़ जिलों का वन्य क्षेत्र इस कॉरिडोर का हिस्सा होगा। वहीं उत्तर प्रदेश के झांसी और ललितपुर का वन्य क्षेत्र में इस परिक्षेत्र में आएगा।
दरअसल कूनो नेशनल पार्क में लाए गए चीतों ने ही कॉरिडोर की राह दिखाई है। कूनो के चीते कई बार यहां की सरहद लांघ कर राजस्थान की सीमा तक पहुंच चुके हैं। इसी तरह वे उत्तर प्रदेश की सीमा तक भी जा चुके हैं। बाद में इन्हें ट्रेंकुंलाइज कर वापस लाया गया था।
एमपी के साथ राजस्थान में भी चीतों को बसाने की योजना पर काम किया जा रहा है। इस दिशा में राजस्थान और मध्यप्रदेश को मिलाकर एक कमेटी बनाई गई है। इस संबंध में रणथभौर में 30 नवंबर को एक बैठक भी होनी है।
-तपेशवर सिंह भाटी, अध्यक्ष, मुकुंदरा और पर्यावरण संरक्षण समिति, कोटा
Updated on:
29 Nov 2024 10:47 am
Published on:
29 Nov 2024 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
