सवाईमाधोपुर.जिले में सर्दी का सितम जारी है। सर्दी से बचने के लिए बुधवार को दिनभर लोग ऊनी कपड़ों में लिपटे नजर आए। सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। इससे सर्दी का असर बढ़ गया। सुबह दस बजे बाद धूप खिली लेकिन गलन बरकरार रही। शाम होते ही फिर से बादल छा गए तो लोगों को ठंड में ठिठुरना पड़ा।
जिला मुख्यालय पर बुधवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। शाम ढलने के बाद गलन का असर और बढ़ गया। जिले में पिछले चार दिन से मौसम सर्द बना है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार को शहर समेत ग्रामीण अंचलों में बारिश हुई। सर्दी से बचने के लिए सडक़ों के किनारे व चौपालों पर लोग अलाव तापते दिखे।
देरी से खुल रहे बाजार
गलन व सर्दी के चलते सुबह व शाम को बाजार में दुकाने देरी से खुल रही है। बाजारों में दुकान के बाहर दुकानदार सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेते दिखे। सुबह देर तक बाजार में सन्नाटा पसरा रहा और लोग अपने घरों में गर्म कपड़ों में दुबके रहे।
गर्म वस्तुओं का कर रहे सेवन
सर्दी बढऩे के साथ ही घरों में खानपान में भी बदलाव आया है। घरों में बाजरे की राबड़ी, दलिया, गाजर का हलवा, आलू के परांठे सहित कई व्यंजन बनाए जा रहे है। वहीं बाजार में थडिय़ों पर लोग गर्म चाय की चुस्कियां लेते नजर आए। शाम को गजक, मूंगफली, रेवड़ी आदि की बिक्री हो रही है। वहीं सुबह गर्मागर्म कचौरी, समोसा, बड़े आदि का लुत्फ उठा रहे है।