सवाईमाधोपुर. छह दिवसीय दीपावली का त्योहार शुक्रवार को धनतेरस के साथ शुरू होगा। धनतेरस से एक दिन पहले गुरूवार को जिले के शहरी व ग्रामीण अंचलों के बाजार गुलजार रहे। सुबह से देर शाम तक बाजार में चहल-पहल व खरीदारों की भीड़ रही।
धनतेरस को लेकर शहर में उत्साह नजर आ रहा है। सुबह से खरीददारी का दौर शुरू हो गया जो रात तक जारी रहा। प्रमुख बाजारों और अन्य क्षेत्रों में लोग दीपक] लक्ष्मी पाना और अन्य सामान खरीददारी करते दिखे। दीपावली पर रविवार को घरों और प्रतिष्ठानों में लक्ष्मी पूजन होगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। दुकानदार व व्यापारियों की ओर से शहर व बजरिया के बाजारों में रोशनी व झालर लगाकर सजावट की व्यवस्था की गई है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बाजार में दुकानदारों ने दुकानों के बाहर सजावट करवाई है।
दुकानों पर भी रही रौनक
जिला मुख्यालय पर मुख्य बाजार जामा मस्जिद, सब्जी मण्डी रोड, चौथकाबरवाड़ा बस स्टैण्ड और पुराने शहर में सुबह जल्दी दुकानें खुल रही है। कार्य की अधिकता के कारण दुकानदार देर रात तक दुकानें बंद कर रहे है। साड़ी, रेडिमेड कपड़े, सजावटी सामान, इलेक्ट्रिॉनिक आइटम की दुकानों पर ग्राहकों का मोलभाव भी जारी है। ऑटोमोबाइल डीलर्स के यहां भी धनतेरस और दिवाली के लिए वाहनों की बुकिंग की गई है। वहीं डीलर्स ने अतिरिक्त स्टॉक भी मंगवाकर रखा है।
धनतेरस के लिए सजे बाजार
बड़े और छोटे व्यापारियों, डीलर्स को धनतेरस पर अच्छे कारोबार की उम्मीद है। इसके लिए व्यवसाइयों ने अतिरिक्त स्टॉक भी मंगवाया है। इनमें फ्रिज, एलईडी, मोबाइल, वॉशिंग मशीन, गीजर, सोने.चांदी और डायमंड के आभूषण, रेडिमेड कपड, साडिय़ां, बर्तन, इलेक्ट्रिॉनिक लाइट, सजावटी और कांच के सामान शामिल हैं।
वाहनों की एडवांस बुकिंग
धरनतेरस पर शुभ मुहुर्त में वाहन खरीदने वाले लोगों ने शोरूम पर वाहनों की एडवांस बुकिंग करवा ली है। वाहनों के शोरूम पर गुरूवार को भी एडवंास बुकिंग के लिए भीड़ रही। ऐसे में लोग धनतेरस को वाहन घर ले जाएंगे। जिला मुख्यालय पर दुपहिया व चौपहिया वाहन शोरूमों पर भी लोगों की भीड़ दिखाई दी।