14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिस्त्री ने तोड़े बस के शीशे

सवाईमाधोपुर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के स्थानीय डिपो कार्यशाला में खड़ी रोडवेज बस के बुधवार सुबह एक मैकेनिक ने सरिए से आगे के मुख्य शीशे तोड़ दिए। घटना के समय कार्यशाला में केवल एक गार्ड मौजूद था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Ojha

Oct 12, 2016

सवाईमाधोपुर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के स्थानीय डिपो कार्यशाला में खड़ी रोडवेज बस के बुधवार सुबह एक मैकेनिक ने सरिए से आगे के मुख्य शीशे तोड़ दिए। घटना के समय कार्यशाला में केवल एक गार्ड मौजूद था।

डिपो अधिकारियों ने बताया कि मैकेनिक भगवान सहाय करीब चार पांच दिनों से अनुपस्थित चल रहा था। सुबह पांच बजे कार्यशाला में आकर उसने वहां खड़ी एक बस को स्टार्ट किया। बाद में उसने लापरवाही व तेज गति से बसों के धुलाई स्टैण्ड की दीवार पर बस चढ़ा दी। इससे बस के पट्टे, कमानी, अन्य उपकरण टूट गए। साथ ही दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। बाद में उसने नीचे उतरकर पास ही पड़ा सरिया उठाकर बस के आगे के शीशे तोड़ दिए। इससे गार्ड भयभीत हो गया। उसने घटना की जानकारी अधिकारियों को दी।

बाद में मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने उसे कार्यशाला से बाहर निकाल दिया। उधर, इस संबंध में डिपो के मुख्य प्रबंधक मनोहरलाल शर्मा ने बताया कि मैंने आज ही कार्यभार ग्रहण किया है। घटना की जानकारी ली है। मैकेनिक लापरवाही से बस के शीशे तोड़े है। उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखेंगे। मैकेनिक नशे का आदी है। मामले की जांच कर रहे है।