
अवैध बजरी के खिलाफ माइनिंग विभाग ने की कार्रवाई बजरी से भरा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली किया जप्त
भाड़ौती। कस्बे सहित क्षेत्र में अवैध बजरी के खिलाफ माइनिंग विभाग ने कार्रवाई करते हुए खिरनी-जोलंदा मार्ग से एक अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर भाड़ौती पुलिस चौकी मे लाकर किया खड़ा। माइनिंग विभाग के सर्वेयर भूपेंद्र सैनी एवं फोरमैन वीरेंद्र ने बताया कि अवैध बजरी के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायत पर आज शनिवार को सुबह खिरनी जौलन्दा मार्ग पर बनास नदी से अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली आने की सूचना मिली जिस पर खिरनी पुलिस एवं आरएसी के जाब्ते के साथ जौलन्दा गांव पहुंचे जहां पर एक अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली बनास नदी से भर कर आती दिखाई दी।
जिस पर माइनिंग एवं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी को जप्त कर भाड़ौती पुलिस चौकी में लाकर खड़ा कर दिया गया वहीं अग्रिम कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग को भी सूचना दे दी गई। अवैध बजरी के खिलाफ माइनिंग विभाग की कार्रवाई को देखकर बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया। माइनिंग विभाग के पहुंचने से पहले ही बजरी माफिया अपने वाहनों को लेकर हो गए फरार मात्र एक ट्रॉली पर ही हुई कार्रवाई।
Published on:
06 Jun 2020 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
