सवाईमाधोपुर. जिला प्रशासन व जिला रोजगार विभाग के तत्वावधान में शनिवार को आवासन मण्डल मार्ग स्थित दशहरा मैदान पर मेगा रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर की तैयारियां पूरी कर ली गई है। रोजगार विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शिविर में विभिन्न निजी कंपनियों की ओर से करीब 15 हजार पदों पर बेरोजगार युवाओं की भर्तियां की जाएगी।
82 प्रकार की नौकरियों के लिए होगा चयन
जिला रोजगार विभाग के अनुसार शिविर में जयपुर, दिल्ली, हरियाणा आदि विभिन्न जिलों व राज्यों की करीब 35 कंपनियों द्वारा कुल 82 प्रकार की नौकरियों के लिए बेरोजगार युवाओं के साक्षात्कार लिए जाएंगे। विभाग की ओर से दशहरा मैदान पर शिविर की तैयारी व्याप्क रूप से की जा रही है। शिविर में पंजीयन कराने के लिए बेरोजगार युवाओं व कंपनियों को रोजगार विभाग की ओर से जारी किए गए क्यू आर कोड पर स्कैन करके पंजीयन कराना अनिवार्य था।
6300 युवाओं ने कराया पंजीयन
रोजगार विभाग के कार्मिकों ने बताया कि जिले से अब तक शिविर में भाग लेने के लिए करीब 6300 बेरोजगार युवाओं ने ऑनलाइन पंजीयन करा लिया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शिविर में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं निर्धारित की गई है। जिला रोजगार विभाग के अधिकारियों की माने तो जिले में करीब 50 हजार से अधिक पंजीकृत बेरोजगार है। नियमानुसार सरकार की ओर से पंजीकृत बेरोजगारोंं को बेरोजगारी भत्त भी दिया जा रहा है।
इनका कहना है…
दशहरा मैदान पर शनिवार को एक रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शिविर में भाग लेने वाले बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर विभिन्न कंपनियों की ओर से रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
– राजकुमार मीणा,जिला रोजगार अधिकारी,सवाईमाधोपुर।