सवाईमाधोपुर. भारतर त्न पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने पत्नी अंजलि के साथ बुधवार सुबह की पारी में रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान जोन दो में उन्हें बाघिन टी-105 यानि नूरी के दीदार हुए। नूरी ने जोन दो में सुबह की पारी के दौरान एक सांभर का शिकार करने का प्रयास किया। बाघिन नूरी ने कुछ दूरी तक सांभर का पीछा भी किया। बाघिन को सांभर का पीछा करते देख मास्टर ब्लास्टर व उनकी पत्नी और परिचित अभिभूत हो गए। उन्होंने यह नजारा कैमरों में कैद किया। इसके बाद वह रणथम्भौर के जोन तीन पर भी भ्रमणपर गए। इस दौरान उन्होंने बाघिन एरोहैड की बेटी रिद्धी के भी दीदार हुए।
वन विभाग के कैंपर में किया भ्रमण
आम तौर पर पर्यटकों को रणथम्भौर में जिप्सी से भ्रमण कराया जाता है लेकिन भारत रत्न सचिन तैंदुलकर की लोकप्रियता और उनकी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सचिन को वन विभाग के बंद कैंपर से पार्क भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान वन विभाग के सीसीएफ सेडूराम यादव व अन्य वन अधिकारी भी सचिन के साथ रहे।
शाम की पारी में भी जाएंगे भ्रमण पर
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सचिन अपनी पत्नी और परिचितों के साथ शाम की पारी में भी रणथम्भौर भ्रमण पर जाएंगे। इसके लिए भी वन विभाग की ओर से पुख्ता बंदोबस्त किए गए है और शाम को भी सचिन को वन विभाग के वाहनों से ही भ्रमण पर ले जाया जाएगा। गौरतलब है कि सचिन अपनी पत्नी अंजलि का जन्मदिन मनाने के लिए परिचितोंं के साथ रणथम्भौर आए हैं।