
सवाईमाधोपुर जिला अस्पताल का पुराना कुपोषित वार्ड जिसमें कैंसर यूनिट स्थापित की जाएगी।
सवाईमाधोपुर. फरवरी से शुरू होगी ब्रेस्ट कैंसर की प्राइमरी स्क्रीनिंग महिला नर्सिंग कर्मियों को दिया जाएगा प्रशिक्षणअस्पताल के पुरानेकुपोषित वार्ड में चलेगी कैंसर यूनिट कमरा नं.14 में होगी कीमोथैरेपी जिला अस्पताल में शीघ्र ही कैंसर यूनिट खुलेगी। इसकी कवायद शुरू कर दी है। इससे रोगियों का यहीं इलाज हो सकेगा। पुराने कुपोषित वार्ड में कैंसर यूनिट संचालित होगी।जबकि कमरा नम्बर 14 में कीमोथैरेपी की जाएगी।
फिजिशियन व सर्जन चिकित्सक डॉ. इमरान खान को कैंसर का जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है। सरकार ने जिला अस्पताल में कार्यरत डॉ. खान को मुम्बई के अन्तरराष्ट्रीय क ैंसर अस्पताल से तथा दो मेल नर्स ग्रेड सैकण्ड(राकेश मित्तल व भवानी सिंह लकवाल) को उज्जैन से प्रशिक्षण दिया है। एक माह का यह प्रशिक्षण इतना उच्च गुणवत्ता का था कि डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ को तीन साल के कोर्स जितना अनुभव मिला। जिला अस्पताल में कैंसर यूनिट स्थापित होने से अब रोगियों को जांच के लिए उदयपुर , जोधपुर , जयपुर व गुजरात नहीं जाना पड़ेगा। खासतौर पर महिलाओं के लिए ब्रेस्ट कैंसर, गर्भाशय और गर्भाशय के मुंह में कैंसर की स्क्रीनिंग और टेस्ट की सुविधा यहीं मिलने से महिलाओं को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। जिले में कैंसर रोगियों को चिन्हित करने के लिए सरकार की ओर से 2 फरवरी को जिला अस्पताल में कैंसर जांच शिविर लगाया जाएगा।
कीमोथैरेपी पर बचेगा खर्च
कैंसर के इलाज के लिए मरीज को कीमोथैरेपी दी जाती है। एक बार की कीमोथैरेपी पर 10 हजार से एक लाख रुपए तक खर्च आता है। जबकि जिला अस्पताल में कीमोथैरेपी नि:शुल्क मिलेगी। कीमोथैरेपी कमरा नम्बर 14 में की जाएगी। अब जिला स्तर पर ही कैंसर पीडि़तों की जांच परामर्श व उपचार की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं कैंसर रोगियों को मेडिकल कॉलेज या फि र बड़े अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। साथ ही कैंसर की दवा भी मिलेगी। इसके लिए 13 प्रकार की दवाइयों की सूची अस्पताल की ओर भेजी है। कैंसर के इलाज के लिए दो तरह के इंजेक्शन व एक तरह की दवा सरकार की ओर से उपलब्ध करा दी गई है।
रोगियों को चिन्हित करने के लिए 2 फरवरी तक लगेगा कैंप डॉ. खान ने बताया कि जिले में कैंसर रोगियों को चिन्हित करनेके लिए चिकित्सा विभाग की ओर से जिला अस्पताल में 2 फरवरी को कैंसर जांच शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर सुबह 8 से 10 बजे तक चलेगा। रोगियों को इससे पहले एक फरवरी तक पंजीयन कराना जरूरी होगा।
शिविर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्तर कैंसर विशेषज्ञ देंगे परामर्श
इस शिविर में अन्तरराष्ट्रीय कैंसर विशेषज्ञ एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ ऑन्कॉलोजी मुम्बई के डायरेक्टर डॉ. दिनेश पेढ़ारकर और उनकी टीम सेवाएं देगी। एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ ऑन्कॉलोजी मुम्बई से ही चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ प्रशिक्षण लेकर आए है। सरकार ने कैंसर प्रशिक्षण पर लाखों रुपए खर्च किए है।
मिलेगी राहत ...
&जिला अस्पताल में कैंसर यूनिट खुलने से जिले में कैंसर पीडि़तों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके लिए डॉ. खान व दो मेल नर्स सैकण्ड प्रशिक्षण लेकर आए है। पुराने कुपोषित वार्ड में कैंसर यूनिट चलेगी और कमरा नम्बर 14 में कीमोथैरेपी होगी।
डॉ.उमेश शर्मा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जिला अस्पताल सवाईमाधोपुर।
Published on:
30 Jan 2018 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
