
गंगापुरसिटीण् भाजपा से टिकट की घोषणा के बाद जयपुर में मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन करते मानसिंह गुर्जर।
गंगापुरसिटी.गंगापुरसिटी में पुराने उम्मीदवार चौथी बार आमने.सामने होंगे। भाजपा की ओर से पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर को टिकट थमा कर चौथी बार भरोसा जताया है। जबकि दूसरी ओर रामकेश मीना भी लगातार चुनाव लड़ते आ रहे हैं। हालांकि वे एक बार बसपाए एक बार निर्दलीय और अब दूसरी बार कांग्रेस से प्रत्याशी हैं। लेकिन हमेशा से ही दोनों में कड़ा मुकाबला रहा है। पिछली बार भी इन दोनों प्रत्याशियों में ही मुकाबला हुआ था। मानसिंह गुर्जर गंगापुरसिटी से भाजपा के टिकट पर वर्ष 2008 से चुनाव लड़ रहे हैं। पहली बार हार का मुंह देखने के बाद पार्टी ने वर्ष 2013 में उम्मीदवार बनाया और विधायक बने। वहीं वर्ष 2018 में फिर पराजय हुईए लेकिन इस बार फिर से भाजपा ने उन पर ही भरोसा जताते हुए टिकट दिया है। हालांकि टिकट की दौड़ में सामाजिक कार्यकर्ता सीएल सैनीए पूर्व सभापति संगीता बोहरा का नाम भी प्रमुखता से चल रहा था। लेकिन ऐनवक्त पर मानसिंह गुर्जर को टिकट थमा दिया गया है।
मोतीडूंगरी गणेशजी के किए दर्शन
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने टिकट की घोषणा होते ही मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में दर्शन किए। वहीं उनके निवास पर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी और गुलाल उड़ाई।
25 साल में एक.एक बार ही जीत पाई है कांग्रेस व भाजपा
गंगापुरसिटी में अगर पिछले 25 साल का रेकॉर्ड देखें तो वर्ष 1998 से लेकर अब तक कांग्रेस व भाजपा एक.एक बार ही जीत पाई हैं। वर्ष 1998 मेंं निर्दलीय प्रत्याशी दुर्गाप्रसाद अग्रवालए वर्ष 2003 में कांग्रेस प्रत्याशी दुर्गाप्रसाद अग्रवालए वर्ष 2008 में बसपा से रामकेश मीनाए वर्ष 2013 में भाजपा से मानसिंह गुर्जर तथा वर्ष 2018 में निर्दलीय प्रत्याशी रामकेश मीना विधायक बने हैं। विगत 25 साल में यह भी रोचक तथ्य है कि हर बार गंगापुरसिटी में मुकाबला त्रिकोणीय रहा है। अब इस बार देखना है कि दोनों पार्टी के टिकट फाइनल होने के बाद कोई तीसरा मजबूत प्रत्याशी मैदान में आता है या नहीं।
Published on:
02 Nov 2023 07:09 pm

बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
