
भगवतगढ़ के राउमावि में सोमवार को आयोजित एसडीएमसी बैठक में उपस्थित अभिभावक।
भगवतगढ़. शैक्षिक सत्र के अंतिम दिवस पर सोमवार को क्षेत्र के सुनारी, भगवतगढ़, लोरवाड़ा, जटवाड़ा कलां, नींदरडा, बनोटा, बंधा, झौपड़ा, आदलवाड़ा कलां, जौला, सिनोली, आटून कलां, धमून कलां व डेकवा आदि गांवों के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा संगम कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में स्कूल के अध्यापकों ने वर्ष भर में बच्चों द्वारा किए गए कार्यों से अभिभावकों को अवगत कराते हुए उनके द्वारा सीखे गए अधिगम की जानकारी को साझा किया।
अध्यापकों ने अभिभावकों से बच्चों के बौद्धिक, शारीरिक, मानसिक, कला, संगीत एवं अनुशासन आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान बालकों के परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। उन्हें परीक्षा परिणाम पत्रक बांटे गए। अभिभावकों ने अध्यापकों से अपने बच्चों के अच्छे एवं कमजोर पक्षों पर बातचीत करते हुए बच्चों के कमजोर पक्ष को सुदृढ़ करने के लिए अध्यापकों से बच्चों के साथ अधिक मेहनत करने पर बल दिया।
एसडीएमसी की बैठक : शिक्षा संगम कार्यक्रम में परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद स्कूलों में एसडीएमसी एवं एसएमसी की बैठकें हुईं। इसमें विद्यालय के संस्था प्रधानों ने अभिभावकों को नए शैक्षिक सत्र के प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए स्कूलों में नामांकन वृद्धि में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर संस्था प्रधानों ने सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन योजनाएं की जानकारी दी। संस्था प्रधानों ने अभिभावकों से सरकार द्वारा स्कूलों के लिए जारी किए गए नामांकन लक्ष्य की जानकारी साझा करते हुए इसे प्राप्त करने में सभी लोगों से सहयोग का आग्रह किया। इसके अलावा बैठक में सत्र 2017-18 के शैक्षिक सत्र की समीक्षा की गई।
नवप्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत
सवाईमाधोपुर . राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन में सोमवार को शाला संगम बैठक हुई। इसमें शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रधानाचार्या रेणु भास्कर ने बताया कि इस दौरान परीक्षा परिणाम, पीटीए, एसीएमसी आदि पर चर्चा की। नवप्रवेशित विद्यार्थियों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों के समक्ष पहली से नवीं कक्षा तक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। अभिभावकों को स्कूलों में चल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। वहीं अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में प्रवेश दिलाने के लिए प्रेरित किया।
प्रधानाचार्या ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। इसी तरह बाउमावि आदर्श विद्या मंदिर मानटाउन में नवीन प्रवेश के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान 11 छात्र-छात्राओं को नया प्रवेश दिलाया गया। प्रधानाचार्य ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षा संकुल सचिव महावीरसिंह आर्य एवं संकुल प्रमुख गिर्राज प्रसाद शर्मा ने यज्ञ में मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दीं।
नवप्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत
सवाईमाधोपुर . राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन में सोमवार को शाला संगम बैठक हुई। इसमें शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रधानाचार्या रेणु भास्कर ने बताया कि इस दौरान परीक्षा परिणाम, पीटीए, एसीएमसी आदि पर चर्चा की। नवप्रवेशित विद्यार्थियों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों के समक्ष पहली से नवीं कक्षा तक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
अभिभावकों को स्कूलों में चल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। वहीं अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में प्रवेश दिलाने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। इसी तरह बाउमावि आदर्श विद्या मंदिर मानटाउन में नवीन प्रवेश के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान 11 छात्र-छात्राओं को नया प्रवेश दिलाया गया। प्रधानाचार्य ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षा संकुल सचिव महावीरसिंह आर्य एवं संकुल प्रमुख गिर्राज प्रसाद शर्मा ने यज्ञ में मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दीं।
Published on:
01 May 2018 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
