पीपलदा ग्राम पंचायत मुख्यालय दतुली स्थित हीरामन के स्थान के पास लगी डीपी से सामान अज्ञात चौर मंगलवार रात को चूरा ले गए । सूचना पर मोके पर पहुची मित्रपुरा चोकी पुलिस ने घटना का जायजा लिया ओर मोका मुआवना किया ।गॉव के सुरेन्द्र सिंह राजावत केलाश विक्रमसिंह रामकेश आदि ने बताया कि डीपी से सामान चोरी हो जाने के बारे मे विधुत विभाग ओर पुलिस प्रशासन को अवगत कराया जा चूका है ।ग्रामीणो ने बताया कि डीपी से सामान चोरी होने के बाद कई मोहल्लो की विधुतापूर्ति ठप हो गई ।