सवाईमाधोपुर.रणथम्भौर बाघ परियोजना में पैंथर ने एक बार फिर से जंगल के बाहर कदम बढ़ाए हैं। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब साढ़े छह बजे रणथम्भौर की तालडा रेंज से एक पैंथर निकलकर समीप डूंगरी गांव में एक खेत में जा पहुंचा। वहां पर पैंथर ने वन विभाग के वॉलंटियर रतिराम मीणा पर हमला कर दिया। पैंथर के हमले में युवक घायल हो गया। वहीं गांव के खेत में अचानक पैंथर के आने और वन विभाग के वॉलंटियर पर हमला करने की खबर गांव में भी आग की तरह फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं हमले में वॉलंटियर के सिर व हाथ में चोट आई है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वॉलंटियर को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। वन अधिकारियों ने बताया कि पैंथर का मूवमेंट फिलहाल भी गांव के आसपास ही बना हुआ है। वहीं वन विभाग की ओर से एहतियात के तौर पर पैंथर की टे्रकिंग करवाई जा रही है।
बनास नदी क्षेत्र की ओर से गांव में आया पैंथर
वन अधिकारियों ने बताया कि पैंथर रणथम्भौर की तालडा़ रेंज से निकलकर बनास नदी क्षेत्र से होता हुआ समीप के डूंगरी गांव के खेत में घुस गया थाऔर टे्रकिंग करते समय एक वॉलंटियर पर हमला कर दिया। गौरतलब है कि बनास नदी क्षेत्र में भी आए दिन हिंसक वन्यजीवों का मूवमेंट बना रहता है।
पूर्व में भी हो चुके हैं मामले
रणथम्भौर में पैंथरद्वारा हमला करने का यह कोई पहला मामला नहीं है। करीब चार साल पहले बनास नदी वन क्षेत्र में पैंथर ने एक महिला को मार दिया था। वहीं करीब 2015-16 में पैंथर ने सवाईमाधोपुर की सीमेंट फैक्ट्री में भी एक महिला की जान ले ली थी।