24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चयन से पहले ही लगाई दौड़, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों में रही भागमभाग

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
ट्रेन के आगे से पटरी पार करते अभ्यर्थी

सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन पर जान की परवाह किए बगैर ट्रेन के आगे से पटरी पार करते अभ्यर्थी

सवाईमाधोपुर. जिला मुख्यालय पर दूसरे दिन रविवार को भी छह केन्द्रों पर दो पारियों में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। पहली पारी में 91.28 एवं दूसरी पारी में 85.33 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास स्वामी ने बताया कि रविवार को पहली पारी में 2952 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 2665 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 287 अनुपस्थित रहे।

इसी प्रकार दूसरी पारी में पंजीकृत 2952 मेंं से 2519 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 433 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। इस प्रकार पंजीकृत कुल 5 हजार 904 में से 5 हजार 184 ने परीक्षा दी। दूसरे दिन दोनों पारियों में 720 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इधर, पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के चलते सुबह से लेकर देर शाम तक बसों व ट्रेनों में परीक्षार्थियों की भीड़ रही। ट्रेनों में चढऩे को लेकर भारी भीड़ रही। ऐसे में अन्य यात्रियों को चढऩे-उतरने में परेशानी हुई। ऐसे ही हालात रोडवेज व निजी बसों में बने रहे।

दूसरे दिन भी बाधित रही इंटरनेट सेवा
सवाईमाधोपुर. शहर में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर रविवार को भी इंटरनेट सेवाएं बाधित रही। दो पारियों में परीक्षा होने से सुबह आठ से शाम पांच बजे तक इंटरनेट बंद रहा। इंटरनेट बंद होने से नेट बैकिंग सेवाएं जैसे पेटीएम, एटीएम आदि सेवाएं बाधित रही। वहीं ब्रॉडबैण्ड सेवाएं बंद रहने से साइबर कैफे, फोटो कॉपी, फोटो स्टेट की दुकानों पर इंटरनेट संबंधी काम नहीं हुआ। शाम पांच बजे बाद इंटरनेट सेवाएं सुचारू हुई।

बिना केन्द्र ही ले ली 'नेट परीक्षा
इन्टरनेट बंद रहने से लोग हुए परेशान
गंगापुरसिटी. आधुनिक संचार सुविधा के माध्यम से नकल की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन ने पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के नाम पर क्षेत्र के लोगों को दो दिन तक इन्टरनेट की सेवा से महरूम कर दिया। जबकि गंगापुरसिटी में पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का एक भी केन्द्र नहीं था। ऐसे में बिना परीक्षा केन्द्र के लोगों को नेट सेवा से वंचित रहना पड़ा।

नेट बंद रहने से लोगों के कई आवश्यक कार्य प्रभावित रहे। हालांकि रविवार को अवकाश होने के कारण सरकारी कामकाज पर इसका असर नहीं पड़ा, लेकिन शनिवार को सरकारी कार्यालय में नेट बंद होने से कामकाज प्रभावित रहा। दूरसंचार निगम की ब्रॉड बैण्ड सेवा बदस्तूर रहने से लोगों को थोड़ी राहत रही।

चालू हुआ क्या...
सुबह आठ बजे से नेट सेवा बाधित हो गई। शाम पांच बजे तक लोग नेट शुरू होने की प्रतीक्षा करते रहे। इसके बाद लोग एक-दूसरे से नेट सेवा चालू होने को लेकर पूछताछ करते रहे। शाम को नेट सेवा बहाल होने के बाद वाट्सअप पर मैसेज की झड़ी लग गई।

बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग