
मलारना डूंगर. रणथम्भौर बाघ परियोजना से सटे बसव गांव के खेतों में मिले मृत मोर।
मलारना डूंगर.रणथम्भौर बाघ परियोजना से सटे बसव गांव के पास खेतों में आधा दर्जन से अधिक राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत मिलने से वन विभाग में हडक़ंप मच गया। सूचना पर तालड़ा रेंजर राम खिलाड़ी मीना व
कुंन्डेरा रेंज के वनकर्मी रेस्क्यू टीम में शामिल डॉ. चन्द्र प्रकाश मीना, बालकिशन सैनी, आरती शर्मा, बलराम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां अलग अलग गेहंू व सरसों के खेतों की मेढ़ पर 5 मादा व 4 नर मोर मृत मिले। इनके अलावा एक मोर बेहोशी की हालत में मिला है।
रेस्क्यू टीम ने सभी मोरों को बर्ड फ्लू के तहत जारी गाइड लाइन की पालना करते हुए कब्जे में ले लिया। नियमानुसार मृत मोरों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। जबकि बेहोशी की हालत में मिले मोर का उपचार किया जा रहा है।
तालड़ा रेंजर ने बताया कि बाघ परियोजना से सटे खेतों में एक साथ इतने मोरों की मौत गम्भीर मामला है। हालांकि यह क्षेत्र कुंडेरा रेंज में आता है। इस मामले की जांच की जाएगी। उधर पशु चिकित्सक डॉ. चंद्रप्रकाश मीना ने बताया कि बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है।
ऐसे में बर्ड फ्लू की गाइड लाइन के तहत ना तो पोस्टमार्टम कर सकते है।ना ही सेम्पल लिए जा सकते हैं। मृत मोरों का नियमानुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके अलावा खेतों में कीटनाशक दवाओं के छिडक़ाव की भी जांच कर रहे हैं।
Published on:
02 Feb 2021 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
