21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्यालय परिसर में किया पौधारोपण

विद्यालय परिसर में किया पौधारोपण

2 min read
Google source verification
पौधारोपण करते विद्यार्थी व शिक्षक।

सवाईमाधोपुर शहर के राउप्रावि में पौधारोपण करते विद्यार्थी व शिक्षक।

सवाईमाधोपुर. राउप्रावि नसिया के एसएमसी सदस्यों, अध्यापकों व विद्यार्थियों ने मंगलवार को विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। संस्था प्रधान रामस्वरूप मीना ने बताया कि इस अवसर पौधारोपण के साथ-साथ बच्चों को पौधारोपण का महत्व भी समझाया गया।मुख्य अतिथि शफीक अहमद ने कहा कि पेड़ प्रकृति की अनुपम देन है। पेड़ एक देश की बहुमूल्य संपदा होते हैं, जहां पर पेड़ अधिक मात्रा में होते हैं। वहां की जलवायु स्वच्छ होती है। विद्यालय के ही मोइन खान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं और इनकी रक्षा करना हमारा दायित्व है। जब तक पृथ्वी पर पेड़ों का अस्तित्व है तब तक ही मानव सभ्यता का अस्तित्व है। इसलिए हमें पेड़ों की सुरक्षा करनी होगी। इस दौरान मोनीमाला शर्मा, कलीम मोहम्मद, श्रीदास मीना आदि मौजूद थे।


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में मंगलवार को 71वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान सभी नगर इकाइयों में 51 पौधे रोपे गए। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में स्वामी विवेकानंद के इतिहास पर जानकारी दी। इस दौरान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में एबीवीपी के संगठन मंत्री कुलदीपसिंह, जिला संयोजक मनीष शर्मा, नगरमंत्री विजय राठौड़, लक्ष्मणसिंह गुर्जर, दिनेश मीणा, ओमप्रकाश चौधरी व हिमांशु आदि मौजूद थे।


बौंली. राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में मंगलवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सरपंच राजेश गोयल थे। इस दौरान परिसर में लगभग 30 पौधे लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया। सरपंच गोयल ने पर्यावरण में पौधरोपण का महत्व समझाया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य हनुमान प्रसाद शर्मा ने की।


कुण्डेरा. किड्स फॉर टाइगर व सेंचुरी नेचर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, उलियाना में पौधारोपण किया गया। संस्था समन्वयक गोवर्धन मीणा ने बताया कि विद्यालय मैदान में पौधे लगाकर सार संभाल की जिम्मेदारी विद्यार्थियों को दी गई। विद्यालय प्रधानाध्यापक रमेश चंद शर्मा ने कचनार, गुलमोहर, शीशम, नीम आदि के छायादार पौधे लगवाए। इस दौरान संस्था के हीरा लाल मीणा, कालूराम मीणा आदि मौजूद थे।


वन महोत्सव आज
सवाईमाधोपुर. वन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय वन महोत्सव समारोह बुधवार सुबह 9 बजे स्काउट गाइड कैम्पस हाउसिंग बोर्ड में होगा। यह जानकारी उपवन संरक्षक मुकेश सैनी ने दी।