31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO लोकतंत्र के महापर्व की तैयारी पूरी

साहूनगर में मतदान की तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

2 min read
Google source verification
patrika

election prepartion

सवाईमाधोपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर लोकतंत्र निर्माण के लिए मतदान का दिन आने वाला है। सोमवार को जिले के लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा करेंगे। इससे पहले साहूनगर के संग्रहण केन्द्र पर मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मतदान की सफलता के लिए अधिकारियों ने कमर कस ली है।
कल रवाना होगी पोलिंग पार्टियां
मतदान के लिए जिले में कुल 967 पोलिंग पार्टियों का गठन किया गया है। यह सभी पोलिंग पार्टियां साहूनगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। रविवार दोपहर बारह बजे के बाद पोलिंग पार्टियों को मतदान के लिए निर्धारित गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा।
सीआईएसएफ की निगरानी में संग्रहण केन्द्र
साहूनगर के संग्रहण केन्द्र पर सुरक्षाा व्यवस्था के माकूल प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए संग्रहण केन्द्र पर सेण्ट्रल इण्डियन सिक्युरिटी फोर्स(सीआईएसएफ) के जवानों को तैनात किया गया है। फिलहाल संग्रहण केन्द्र पर कुल २४ जवान तैनात किए गए हैं। सीआईएसएफ के आठ जवान आठ- आठ घंटों की ड्यूटी दे रहे हैं। वहीं जिले में निगरानी के लिए कुल ११६ सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
यह है आंकड़ों का गणित
967 मतदान केन्द्र हैं जिले में
967 पोलिंग पार्टी हैं जिले में
२४ जवान तैनात है सीआईएसएफ के
९.०० बजे से होगा पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण
१०.०० बजे सुबह पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना
१२.०० बजे दोपहर को सवाईमाधोपुर पोलिंग पार्टी होगी रवाना
यह है सेक्टर मजिसट्रेट का गणित...
११६ सेक्टर मजिस्ट्रेट है जिले में
३१ सेक्टर मजिस्ट्रेट है सवाईमाधोपुर में
२२ सेक्टर मजिस्ट्रेट है गंगापुर सिटी में
३५ सेक्टर मजिस्ट्रेट है बामनवास में
२८ सेक्टर मजिस्ट्रेट है खण्डार में
जिले में मतदाता का आंकड़ा
९ लाख ४३ हजार ६७६ मतदाता है जिले में
२ लाख ४१ हजार ६३ मतदाता है गंगापुर में
२ लाख २७ हजार ८२७ मतदाता हैं बामनवास में
२ लाख ४५ हजार ७० मतदाता है सवाईमाधोपुर मेंं
२ लाख २९ हजार ७१६ मतदाता हैं खण्डार में
यह हैं पोलिंग बूथ का गणित
९६७ पोलिंग बूथ हैं जिले में
२२८ पोलिंग बूथ हैं गंगापुर में
२४२ पोलिंग बूथ हैं बामनवास में
२४४ पोलिंग बूथ हैं सवाईमाधोपुर में
२५३ पोलिंग बूथ हैं खण्डार में
इनका कहना है.....
मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के माकूल प्रबंध किए गए हैं। सुबह पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा।
- महेन्द्र लोढा, अतिरिक्त जिला कलक्टर, सवाईमाधोपुर।

Story Loader