
जिला कलक्टे्रट स्थित बदाहाल सार्वजनिक शौचालय।
सवाईमाधोपुर. कहने को तो नगरपरिषद प्रशासन गांव-ढाणियों व शहरों में शौचालय निर्माण के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है। स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है लेकिन जिला मुख्यालय पर शौचालय की स्थित बदहाल है। इसकी बानगी जिला कलक्ट्रेट पर गेट नम्बर दो पर बने सार्वजनिक शौचालय में देखने को मिल रही है, जहां सफाई के अभाव में शौचालय स्वच्छता की पोल खोल रहा है। करीब दो महीने से बदहाल शौचालय की सुध नहीं ली है।
सफाई के अभाव में गड््ढे में कीचड़ जमा है। दिनभर बदबू आती है। ऐसे में कार्मिक और फरियादियों को दिक्कत होती है। कई बार संबंधित अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया। कलक्टर के आदेश भी हुए हवा : पूर्व में इसे लेकर जिला कलक्टर केसी वर्मा ने यूरिन निकासी के लिए नाली निर्माण कराने के सानिवि व परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए थे, लेकिन अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। यही वजह है कि अब तक शौचालय में सफाई नहीं हो रही है।
ये बोले शहरवासी
शौचालय की समस्या को लेकर कई बार संबंधित विभाग को अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सफाई नहीं होने से शौचालय से बदबू आती है।
जिला कलक्ट्रेट में भीतर भी शौचालयों के हालात खराब है। प्रशासनिक व संबंधित अधिकारियों को आना-जाना लगा रहता है। लेकिन शौचालयों की सफाई कराने की जहमत तक नहीं उठाते है।
गोपाल शर्मा, नागरिक
नहीं हुआ निस्तारण
न्यायालय में दो माह पहले बदहाल शौचालय परिवाद दर्ज करवाया था। इसके बाद भी इसका कोई निस्तातरण नहीं हुआ है। शौचालय की सफाई होनी चाहिए।
ललित कुमार शर्मा, एडवोकेट
कराएंगे सफाई...
जिला कलक्टे्रट स्थित सार्वजनिक शौचालय के रख-रखाव का जिम्मा सानिवि के पास है। समय समय पर सफाई कराई जाती है। यदि शौचालय में बदहाल है तो जानकारी लेकर सफाई कराई जाएगी।
सुरेन्द्र सिंह यादव आयुक्त नगरपरिषद
जिला कलक्टर के आदेश
पर सार्वजनिक शौचालय के यूरिन टैंक का टेंडर निकाल दिया गया है। जल्दी ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
आरपी गुप्ता, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी सवाईमाधोपुर
दिए निर्देश...
पानी को लेकर पंचायत समिति कार्यालय पर किया प्रदर्शन
खण्डार. कस्बे की पंचायत समिति मुख्यालय पर सोमवार को गोठडा गांव की इन्द्रा आवास कॉलोनी की महिलाओं ने समिति के कार्यालय को बंद करके प्रदर्शन किया। ग्रामीण महिलाएं रीना बैरवा, रीना ,शांति, कौशल्या आदि ने बताया कि कॉलोनी में करीब एक वर्ष से पानी की समस्या है। महिलाओं ने बताया कि पानी क े लिए कई बार स्थानीय सरपंच को बताया लेकिन समस्या से निजात नहीं मिली।
नहीं भरने देते पानी : महिलाओं ने बताया कि पंचायत की ओर से छापर कॉलोनी में सिंगल फे ज की मोटर लगाई गई, लेकिन कुछ लोग महिलाओं को पानी नहीं भरने देते। इससे महिलाओं को पानी भरने के लिए कॉलोनी से करीब 3 किलोमीटर दूर जाना पड़ता हैं। महिलाओ ने बीडीओ से पानी की समस्या को तुरन्त हल करने की मांग की। विकास अधिकारी के समझाने पर ग्रामीण महिलाओं ने पंचायत समिति का गेट खोला।
आपस में झगड़ते है...
छापर कॉलोनी में अब तक तीन बार पानी की सिंगल फेज मोटर लगा दी । ग्रामीण आपस में झगड़े तो ग्राम पंचायत क्या करें ।
भगवती शर्मा, सचिव
महिलाएं पानी की समस्या को लेकर पंचायत समिति पर आई थी । जिन्हें समझा दिया गया । एक दो दिन में पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी ।
मदनलाल बैरवा, विकास अधिकारी खण्डार
Published on:
30 Jan 2018 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
