21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

तीसरे दिन भी जारी रहा बारिश का दौर, बांध व पुलिया क्षतिग्रस्त

जिले में शुक्रवार को शुरू हुई बारिश का दौर रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहा है। तड़के सुबह चार बजे तक मध्यम दर्ज की बारिश हुई। सुबह से दोपहर दो बजे तक बीच-बीच में रिमझिम बारिश हुई।

Google source verification

सवाईमाधोपुर. जिले में शुक्रवार को शुरू हुई बारिश का दौर रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहा है। तड़के सुबह चार बजे तक मध्यम दर्ज की बारिश हुई। सुबह से दोपहर दो बजे तक बीच-बीच में रिमझिम बारिश हुई। इस बीच कुछ देर सूर्यदेव के दर्शन होने से लोगों ने राहत महसूस की। अपराह्न साढ़े तीन बजे फिर से रिमझिम बारिश शुरू हो गई। वहीं जिले में बारिश से खेतों में पानी भरने से फसल गल कर नष्ट हो गई। उधर, कृषि विभाग के उप निदेशक रामराज मीणा ने बताया कि जिले में बारिश से हुई फसल खराबे का सर्वे कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने कृषि पर्यवेक्षकों को सर्वे कर मुआवजे की रिपोर्ट तैयार कर सोमवार तक कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। वहीं समीवपर्ती गांव खिलचीपुर में शनिवार रात को बारिश के चलते रामबाबू गर्ग के मकान व दुकान में पानी भर गया। इससे उसके मकान व दुकान में करीब 15 लाख का नुकसान हो गया। खाने-पीने का सामान भीग गया है। प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी रविवार शाम तक प्रशासन प समाज के लोगों ने गांव पुहंचकर पीडि़त की सुध नहीं ली है। इससे उधर, जल संसाधन विभाग के अनुसार शनिवार सुबह आठ बजे से रविवार सुबह आठ बजे तक सवाईमाधोपुर जिले में 825 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जिसमें सवाई माधोपुर तहसील में 69 एमएम, चौथ का बरवाड़ा में 32 एमएम,खंडार में 124 एमएम, बौंली में 55 एमएम, मित्रपुरा में 55 एमएम मलारना डूंगर में 100 एमएम, गंगापुर सिटी में 103 एमएम, वजीरपुर में 104 एमएम, बामनवास में 125 एमएम, सवाईमाधोपुर मानटाउन में 58 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
वहीं खण्डरा तहसील कार्यालय में रविवार को तहसीलदार ने कृषि अधिकारियों व बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों की बैठक ली। इसमें अतिवृष्टि से असल में हुए नुकसान का जायजा लेने के निर्देश दिए। उन्होंने पटवारी, गिरदावर, सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक व बीमा कंपनी के प्रतिनिधि को निर्देश दिए की अतिवृष्टि से हुए नुकसान का फ ील्ड में पहुंचकर जायजा लेकर बीमित किसान व बीमा कंपनी को सूचित करें । इससे समय पर आम जन को सहायता सहायता मिल सके । सभी कर्मचारी फ ील्ड में रहकर निगरानी बनाए रखेंगे। उनहोंंने कहा कि किसी भी आम आदमी की बीमा कंपनी को सूचना करने में वंचित नहीं रहे । सभी काश्तकार अपने हुए नुकसान का समय पर सूचना कर बीमा कंपनी से समय पर नुकसान की प्राप्ति करें। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से हुए नुकसान की सूचना बीमा कंपनी को 72 घंटे में देना आवश्यक हैं।
चम्बल नदी में लगातार बढ़ रही आवक प्रशासन अलर्ट
राजस्थान व मध्यप्रदेश में पिछले तीन दिन से चल रही बारिश से चम्बल नदी में पानी की आवक बढऩे से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। चम्बल में पानी बढऩे से रविवार को तहसीलदार, गिरदावर व पटवारियों ने चम्बल किनारे बसें गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों का सुरक्षित व ऊंचाई वाले स्थानों पर जाने के लिए समझाइश की है। खण्डार तहसीलदार तुलसीराम शर्मा ने क्षेत्र के दर्जनों गांवों सहित पाली ब्रिज का दौरा कर चम्बल में बढ़ रहे पानी की स्थिति का जायजा लिया। तहसीलदार शर्मा ने बताया कि रविवार दोपहर तक चम्बल नदी में 12.800 मीटर पानी की आवक हुई। जो खतरे के निशान से काफी दूर है। तहसीलदार ने बताया कि चम्बल नदी में 24 मीटर पानी आने पर खतरे के निशान पर बहती है। फिर भी प्रदेश सहित मध्यप्रदेश में हो रही बारिश से चम्बल में पानी ओर बढऩे की संभावना है। ऐसे में चम्बल में पानी खतरे के निशान से ऊ पर बहने पर गांवों में खतरा उत्पन्न हो सकता है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
मानसरोवर बांध की दीवार क्षतिग्रस्त, मरम्मत के निर्देश
जिले में हो रही तेज बारिश से खण्डार क्षेत्र में स्थित मानसरोवर बांध की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार तुलसीराम शर्मा ने बांध का निरीक्षण कर मरम्मत के निर्देश दिए है। तहसीलदार ने बताया कि बरसात के चलते बांध ओवर$फ्लो हो जाने के कारण बांध की 50 मीटर लम्बी सुरक्षा दीवार आंशिक क्षतिग्रस्त हो गई है। समय रहते इसकी मरम्मत नहीं की गई तो बांध के क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों में जन-धन की हानि हो सकती है। उन्होंने मौके पर मौजूद जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता रोहित गुर्जर को सुरक्षा दीवा की मरम्मत कराने के निर्देश दिए है। उधर , इस संबंध में जईएन रोहित गुर्जर ने बताया कि बांध की वेस्ट वीयर गत वर्ष बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई थी। वहां मिट्टी के कट्टे लगाकर उसे दुरस्त किया गया था। जो बारिश के बहाव में बह गए। उसकी मरम्मत कराई जा रही है। मरम्मत के लिए बजट स्वीकृत हो गया है। शीघ्र ही टेण्डर प्रक्रिया पूरी कर मरम्मत कार्य कराया जाएगा।
क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत के निर्देश
उधर, तहसीलदार ने टोंक-चिरगांव नेशनल हाइवे 552 पर स्थित बारिश में क्षतिग्रस्त हुई ओघाल की पुलिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एनएच अधिकारियों को पुलिया की मीम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी के तेज बहाव से पुलिया की दीवार बह गई। वहीं पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। इससे डामर उखड़ कर गह गई। उन्होंने पुलिया पर वाहन धीरे से निकालने के लिए बेरिकेड्स लगाने के निर्देश दिए।
सवाईमाधोपुर. मानसरोवर बांध का निरीक्षण करते खण्डार तहसीलदार तुसलसीराम शर्मा