24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की दुल्हन का MP में अपहरण, फिल्मी स्टाइल में आए बदमाश; दूल्हे को पीटा तो लड़की बोली ‘आकाश इसे मत मारो’

Sawai Madhopur News: पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
BRIDE

सवाईमाधोपुर/ गुना। अशोकनगर से शादी के बाद विदाई होकर अपने ससुराल सवाईमाधोपुर के पचीपल्या गांव जाते समय दुल्हन का गुना के रूठियाई के पास बदमाशों ने अपहरण कर लिया। इस दौरान दूल्हा विक्रम ने विरोध किया तो उससे बदमाशों ने मारपीट की।

सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की कार का पीछा किया और देवास के पास पकड़ लिया। बदमाशों ने यह अपहरण प्रेम-प्रसंग के चलते किया था। बदमाश अलग-अलग जिले के बताए गए हैं। पांच बदमाशों को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो फरार हैं। वारदात में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली है।

दूल्हन आकाश का ले रही थी नाम

विक्रम के अनुसार कार से सात-आठ लोग उतरे और उन्होंने चाकू से गाड़ी के विंडो ग्लास तोड़ दिए। उन लोगों ने मुझे कार से उतारा और मारपीट की। पिटाई करने में आकाश नाम का एक युवक शामिल था। यह नाम दुल्हन लेकर कह रही थी कि आकाश इसे मत मारो। इसके बाद दुल्हन को अपनी कार में बैठाकर भाग निकले। इतना ही नहीं, बदमाशों ने गाड़ी के टायर भी पंचर कर दिए थे। इसके बाद हमने रूठियाई पुलिस चौकी पहुंचकर सूचना दी।

यह भी पढ़ें: खुद को साइबर पुलिस अधिकारी बताते, फिर अपहरण कर मांगते लाखों की फिरौती; ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

एसपी ने टीम गठित कर तलाश में लगाया

पुलिस अधीक्षक संजीव सिंहा के अनुसार जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, इसके बाद धरनावदा पुलिस थाना प्रभारी प्रभात कटारे के नेतृत्व में एक टीम को इनकी तलाश में लगाया। टोल प्लाजा पर स्कार्पियो के निकलने की खबर के आधार पर पीछे किया और बदमाश देवास तक पहुंच पाए, वहां पकड़ लिए गए। इन बदमाशों में दो बदमाश खातेगांव देवास के भी हैं, इनके अलावा दूसरे बदमाश अन्य जगहों से हैं। बदमाशों के अलावा दुल्हन से भी पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार सवाईमाधोपुर के पचीपल्या गांव निवासी विक्रम नायक की शादी शनिवार को अशोकनगर के रातीखेड़ा गांव की युवती से हुई थी। शनिवार को रात शादी की रस्में हुईं। रविवार सुबह विक्रम दुल्हन को विदा कराकर निकले थे। इस कार में दुल्हन की मौसी और दादी भी बैठे हुए थे।

कार जैसे ही अशोकनगर से आगे बढ़ी, वैसे ही बदमाशों की कार भी इस कार के पीछे लग गई। बीच रास्ते में कई बार दुल्हन की कार को रोकने का प्रयास किया। रूठियाई के पास दुल्हन को अगवा कर लिया था। इसके बाद बदमाश दुल्हन को देवास की ओर ले भागे। जिनको पुलिस ने टोंक खुर्द के पास गिरफ्त में ले लिया और दुल्हन को मुक्त कराया।

यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े कार आड़े लगा बाइक रुकवाई, लाठी-डंडों से पीटा; डॉक्टर के नौकरों से 20 लाख रुपए लूटकर फरार हुए बदमाश

बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग