22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

रामगढ़ मिशन पूरा अब सरिस्का की बारी

जल्द ही सरिस्का शिफ्ट की जा सकती है बाघिन

Google source verification

सवाईमाधोपुर. कई दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार वन विभाग की ओर से रविवार देर शाम बाघिन टी-119 को रणथम्भौर से बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में शिफ्ट कर दिया गया।इसके साथ ही वन विभाग का मिशन रामगढ़ विषधारी पूरा हो गया। अब वन विभाग की नजरे अपने सरिस्का मिशनपर टिक गई है। वन विभाग की ओर से अब एक बाघिन को सरिस्का शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए वन विभाग की ओर से पूर्व में ही बाघिनों को चिह्नित किया जा चुका है। हालांकि वन अधिकारियों का कहना है कि शिफ्टिंग की प्रक्रिया दो दिनों के बाद शुरू की जाएगी। तब तक बाघिन की मॉनिटरिंग व टे्रकिंग करवाई जा रही है।
खण्डार रेंज से की जा सकती है ििश्फ्टंग
वन विभाग से मिली जानकारी अनुसार खण्डार रेंज से एक बाघिन को सरिस्का शिफ्ट किया जा सकता है। पूर्व में वन विभाग की ओर से खण्डार रेंज में बाघिन टी-133 को चिह्नित किया गया था लेकिन इस बाघिन की फिलहाल वन विभाग को साइटिंग नहीं हो पा रही है। ऐसे में खण्डार रेंज की एक और बाघिन टी-122 का नाम भी सामने आ रहा है। गौरतलब है कि पूर्व में भी वन विभाग की ओर से इस बाघिन को सरिस्का भेजने के लिए चिह्नित किया गया था,लेकिन बाघिन के नजर नहीं आने पर आखिरी मौके पर विभाग की ओर से बाघिन टी-134 को सरिस्का शिफ्ट किया गया था।
टी-114 की बेटी पर भी टिकी निगाहे
पूर्व में एनटीसीए की ओर से रणथम्भौर से रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व, सरिस्का व कोटा के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व मेंं एक-एक बाघिन को शिफ्ट करने की अनुमति दी गई थी। ऐसे में रामगढ़ में शिफ्टिंग होने के बाद अब सरिस्का और फिर मुकुंदरा की बारी है। ऐसे में विभाग की नजरे फलौदी रेंज में बाघिन टी-114 की फीमेल शावक व बाघिन टी-59 पर भी निगाहें टिकी हुई है। वन विभाग की ओर से खण्डार व फलौदी रेंज में लगातार बाघिनों को तलाश किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो अब तक वन विभाग कीटीम को दोनों ही रेंज में बाघिन नजर नहीं आई है। बाघिनों के टे्रस होने के बाद ही विभाग की ओर से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रामगढ़ में लगातार हो रही बाघिन की मॉनिटरिंग
वहीं दूसरी ओर रणथम्भौर से रामगढ़ शिफ्ट की गई बाघिन की रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में वन विभाग की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। विभाग की ओर से बाघिन को देर रात रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के बाजोलिया वन क्षेत्र में वन पोर्टेबल एनक्लोजर में शिफ्ट किया। वन विभाग व चिकित्सकों की टीम बाघिन की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। बाघिन पूरी तरह स्वस्थ्य बताई जा रही है।
इनका कहना है…
रामगढ़ में बाघिन शिफ्ट करने के बाद अब सरिस्का व मुकुंदरा में बाघिन को शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिएटे्रकिंग की जा रही है। दो तीन दिनों में एक बार फिर से शिफ्टिंग की प्रक्रिया को शुरू ेिकया जाएगा।
– पी काथिवेल, सीसीएफ, रणथम्भौर बाघ परियोजना, सवाईमाधोपुर।