30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रणथम्भौर: रात में फिर आया गणेश मंदिर मार्ग पर बाघ

रात के समय फिर किसी ने बनाया वीडियो

2 min read
Google source verification
,

रणथम्भौर: रात में फिर आया गणेश मंदिर मार्ग पर बाघ,रणथम्भौर: रात में फिर आया गणेश मंदिर मार्ग पर बाघ

सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर में अनियमितताओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में रविवार को सुबह की पारी में बाघिन के जिप्सियोंं की ओर दौड़ लगाने का मामला अभी पूरी तरह ठण्डा भी नहीं हुआ थ्रा कि अब रणथम्भौर में गणेश धाम के भीतर सूर्यास्त के बाद वाहनों के जाने और मार्ग में बाघ का विचरण करने का एक नया मामला सामने आया है। इस संबध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियों त्रिनेत्र गणेश और रणथम्भौर के मुख्य मार्ग का है। जिसमें सिंह द्वार के ऊपर वाली चढ़ाई पर एक कार के सामने टी-124 यानि रिद्धी आ गई थी। जिसे कार में मौजूद लोगों ने कैमरे में केप्चर कर लिया। वीडियों रविवार शाम 8 बजे का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आते ही प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि जब आम लोगों की इस गेट पर शाम 4 बजे बाद एंट्री बंद है तो रात में वीडियो कैसे बनाया गया। इस दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना हो जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता। रविवार को सुबह की पारी में ऐसा ही मामला सामने आ चुका है। जिसके बाद भी वन विभाग और प्रशासन नहीं चेता है। प्रशासन की ओर से रात में वीडियो बनाने की घटना की जांच की जा रही है।
पहले भी आ चुका है ऐसा ही वीडियो सामने
करीब 15 दिन पहले भी ऐसा ही वीडियो सामने आ चुका है। जिसमें वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताकर वीडियों शूट किया गया था। जिसके अब फिर से यह वीडियों सामने आया है। वन विभाग की लगातार लापरवाही कहीं किसी दिन किसी हादसे का रूप ना ले लेए इस बात का डर अब लोगों को सताने लगा है।
हो सकता है हादसा
आए दिन बाघों के गणेश मंदिर मार्ग पर बाघ- बाघिनों का मूवमेंट बढऩे और सूर्यास्त के बाद भी गणेश मार्ग पर वाहनों की अवाजाही के कारण हादसे की आशंका भी बढ़ गई है। आए दिन हो रही लापरवाही के चलते हादसे की आशंका भी बनी हुई है। हालांकि वन विभाग के अधिकारी इस बात से इत्तेफ ाक नहीं रखते हैं और विभाग के अधिकारियो की माने तो वायरल वीडियो को पूरी तरह से प्रमाणिक नहीं माना जा सकता है। हालांकि फि र भी विभाग की ओर से मामले की जांच कराई जा रही है।
इनका कहना है....
वीडियों रविवार देर शाम का बताया जा रहा है। कई बार त्रिनेत्र गणेश जाने वाले श्रद्धालु वापस देरी से आते है। हो सकता है ऐसा ही मामला हो, इसकी जांच करवाई जा रही है। जल्दी ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा।-
-महेन्द्र शर्मा, उपवन संरक्षक, रणथम्भौर बाघ परियोजना, सवाईमाधोपुर।

Story Loader