रास्ते में मलारना चौड़ बजरी तुलायंत्र के पास गाय को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे ट्रक में भरे संतरे के कर्टन हाईवे पर बिखर गए। पुलिस के अनुसार कुछ लोगों ने संतरे के कर्टन उठाने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस मौके पर होने से सफल नहीं हो सके।
बाइक से गिरी महिला घायल
बालोली रोड पर बाइक पर सवार एक महिला गिरकर घायल हो गई। घायल महिला असलेखा (22) पत्नी विजेन्द्र को
मलारना डूंगर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने सवाईमाधोपुर रैफर कर दिया।