
Encroachment
चौथ का बरवाड़ा. क्षेत्र के महापुरा गांव के पास स्थित चरागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद गुरुवार को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कार्रवाई को लेकर कुछ स्थानों पर लोगों का विरोध देखने को मिला, लेकिन प्रशासन ने समझाइश कर हटा दिया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। यह कार्रवाई तीन चार दिन चलेगी। तहसील क्षेत्र के महापुरा में अतिक्रमण हो गया था। इसके लेकर परिवादी सीताराम जाट पुत्र हेमराज जाट निवासी महापुरा ने उच्च न्यायालय राजस्थान जयपुर में एक पीआईएल दायर की थी। इस पर 13 दिसंबर 18 को उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी किया गया था, लेकिन इसकी पालना नहीं होने पर परिवारी सीताराम जाट ने अवमानना की बात न्यायालय में कहकर अतिक्रमण हटवाने की प्रार्थना की थी। उच्च न्यायालय के पूर्व के आदेशों की पालना नहीं होने पर अवमानना के मामले को देखते हुए राजस्व विभाग ने अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश जारी किए थे। इसके तहत चरागाह भूमि में 48 अतिक्रमियों को तीन तीन माह की सजा के आदेश जारी कर भौतिक रूप से बेदखल करने का निर्णय पारित किया गया। इसके लिए पांच दिसंबर को पूरे क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की तैयारी की गई थी।
नाले से नहीं हटाने दिया अतिक्रमण, तीन गिरफ्तार
सवाईमाधोपुर. मानटाउन थाना इलाके के तींदू रामड़ी में नाले पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने गए चौथकाबरवाड़ा तहसीलदार को गुरुवार को अतिक्रमण नहीं हटाने देने के आरोप में पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया। मानटाउन थानाधिकारी योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि आरोपी प्रेमराज मीणा, मनराज मीणा, राकेश मीणा निवासी रामड़ी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने गांव में नाले पर अतिक्रमण कर रखा था।इस पर तहसीलदार राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच अतिक्रमण हटाने लगे। इस दौरान आरोपियों ने अतिक्रमण नहीं हटाने दिया।
Published on:
06 Dec 2019 01:28 pm

बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
