30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खण्डार तहसीलदार ने किया मानसरोवर बांध का निरीक्षण, दिए निर्देश

मानसून से पूर्व जांची स्थिति

less than 1 minute read
Google source verification
बहरावण्डा खुर्द. मानसरोवर बांध का निरीक्षण करते तहसीलदार।,बीएचके1806सीए. बहरावण्डा खुर्द. मानसरोवर बांध का निरीक्षण करते तहसीलदार।

बहरावण्डा खुर्द. मानसरोवर बांध का निरीक्षण करते तहसीलदार।,बीएचके1806सीए. बहरावण्डा खुर्द. मानसरोवर बांध का निरीक्षण करते तहसीलदार।

बहरावण्डा. खण्डार तहसीलदार देवीसिंह ने जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता जेपी मीना के साथ बुधवार को टोंक-चिरगांव राष्ट्रीय राजमार्ग-552 पर जैतपुर गांव के समीप स्थित मानसरोवर बांध का निरीक्षण किया।

तहसीलदार देवीसिंह ने बताया कि मानसरोवर बांध 1957 में बना था। इसकी भराव क्षमता 617.70 घनफीट है। इसका गेज 31 फीट का है। वर्तमान में बांध में करीब 9 फीट तक जलभराव है।

मानसरोवर बांध में पानी के अधिक भराव से जैतपुर, मयापुर, बाड़पुर गांव प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए मानसून से पूर्व बांध की भौतिक स्थिति, गेटों की मरम्मत, जल भराव क्षेत्र व पानी की आवक के साथ ही बारिश के दौरान बाढ आपदा प्रबंधन का जायजा लिया गया।

तहसीलदार ने निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता को बांध की पाल को नीचे से मरम्मत कराने के निर्देश दिए। टूटकर उखड़ गई है। बांध की भराव क्षमता, उसके पड़ाव क्षेत्र में आने वाले गांवों और ओवरफ्लो से प्रभावित गांवों व आबादी की जानकारी ली। वहीं अधिक बारिश के दौरान संभावित बाढ़ से बचाव व सुरक्षा के निर्देश दिए।

इधर, जिला कलक्टर ने अन्य उपखण्ड अधिकारियों को भी अपने क्षेत्र में स्थित बांध व एनिकट का निरीक्षण कर मौके की रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। ताकि कोई कमी होने पर समय रहते बांध की मरम्मत या अन्य आवश्यक कार्य कराए जा सकें।

Story Loader