सवाईमाधोपुर.रणथम्भौरकी बाघिन टी-124 यानि रिद्धी का कछुआ पसंदीदा शिकार बनता जा रहा है। शुक्रवार को शाम की पारी में रणथम्भौर पार्क भ्रमण पर गए पर्यटकों को जोन तीन में मलिक तालाब में बाघिन रिद्धी कछुए का शिकार करती नजर आई। जानकारी के अनुसार कछुआ तालाब के बाहर किनारे पर धूप सेक रहा था। इसके बाद कछ़ुआ पानी के अंदर जाने लगा। अभी कछुआ पानी के अंदर उतरा ही था कि पास ही घात लगाकर बैठी बाघिन रिद्धी ने कछ़ए पर अचानक ही धावा बोल दिया और बाघिन ने पानी में घुसकर कछुए को अपने जबड़े में जकड़ लिया। इसके बाद बाघिन कछुए को पानी से बाहर लेकर आई। और फिर शिकार का लुत्फ उठाया। बाघिन को कछुए का शिकार करते देख पर्यटक रोमांचित हो उठे और उन्होंने इस नजारे को कैमरों में कैद किया।
पूर्व में भी कर चुकी है कछुए का शिकार
रणथम्भौर में बाघिन द्वारा पानी में कछुए का शिकार करने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी बाघिन रिद्धी रणथम्भौर में कछुए को अपना शिकार बना चुकी है। वहीं वन्यजीव विशेषज्ञों की माने तो बाघ-बाघिन आम तौर पर जंगल में हरिण, सांभर आदि वन्यजीवों को अपना शिकार बनाते है लेकिन रिद्धी द्वारा बार बार पानी में कछुए को अपना शिकार बनाया जा रहा है। ऐसे में अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बाघिन रिद्धी का कछुआ पसंदीदा भोजन बनता जा रहा है। हालांकि वन अधिकारियों की माने तो यह वन्यजीवन में इस प्रकार की घटना एक आम बात है और इसमें ऐसा कुछ खास नहीं है।