11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ननिहाल आए किशोर की डूबने से मौत

सवाईमाधोपुर के बौंली तहसील क्षेत्र के खिरनी निगो (बरसाती पानी जल भराव क्षेत्र) में नहाने के दौरान ननिहाल आए किशोर की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rakesh Verma

May 10, 2017

बौंली. क्षेत्र के खिरनी निगो (बरसाती पानी जल भराव क्षेत्र) में बुधवार को नहाते समय डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। मृत किशोर सवाईमाधोपुर शहर रैगर मोहल्ला निवासी धीरज (13) पुत्र रामजीलाल रैगर है। पुलिस के अनुसार मृत किशोर के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

पुलिस ने बताया कि मृत किशोर पांच दिनों पूर्व अपने ननिहाल खिरनी में आया हुआ था। बुधवार सुबह वह ननिहाल में पड़ौसियों के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने चला गया। जौलन्दा मार्ग पर क्रिकेट खेलने के बाद किशोर निगो में नहाने के लिए उतर गया। उसी वक्त उसका पैर फिसलने से वह गहरी खाई में चला गया। अन्य बालकों के चिल्लाने पर आसपास के चरवाहे दौड़कर आए। लोगों ने गांव में सूचना दी। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद किशोर को निगो से निकाल खिरनी पीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द किया।

इकलौता बेटा था

किशोर के मरने की खबर सुनते ही परिजन सवाईमाधोपुर से खिरनी पहुंचे। अपने लाड़ले को मृत देख चीत्कार करने लगे। लोगों ने उन्हें ढांढ़स बंधाया। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।

अवैध खनन से बनी गहरी खाइयां

निगो क्षेत्र में बजरी के अवैध खनन से काफी गहरी खाइयां बनी हुई है।इसमें वर्षा के दौरान भरे पानी से लोग नहाते है। कई बार खाई की ढाई के ढह जाने से हादसा हो जाता है। ये हादसा भी इसी कारण से हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि कई पशु भी दुर्घटनाओं के शिकार हो चुके हैं।