9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजरी से भरे पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, परिवहन व खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई

पुलिस, परिवहन व खनिज विभाग के दल ने बीती रात भूरी पहाड़ी-हाड़ौती क्षेत्र में कार्रवाई

2 min read
Google source verification
sawaimadhopur

sanyukt kaarravaee

मलारना डूंगर. पुलिस, परिवहन व खनिज विभाग के दल ने बीती रात भूरी पहाड़ी-हाड़ौती क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए अवैध खनन कर बजरी ले जाते पांच ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पुलिस की रैकी करने वाली एक बोलेरो जीप को भी जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने बोलेरो चालक को भी शंातिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित सुरेश मीना निवासी जोड़ली थाना सपोटरा है। थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि बीती रात हाड़ौती-भूरीपहाड़ी गांवों के तन में जेसीबी मशीन से अवैध बजरी खनन की सूचना मिली थी। सूचना पर एसपी मामन सिंह ने परिवहन व खनिज विभाग के संयुक्त टीम बनाकर अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

एसपी के निर्देश पर संयुक्त दल अद्र्धरात्रि को हाड़ौती-भूरी पहाड़ी क्षेत्र में पहुंचा। जहां पांच ट्रैक्टर बजरी भरकर लाते मिले। सरकारी अमले को देख चालक ट्रैक्टर ट्रॉलियो में प्रेशर लगा कर बजरी खाली करने लगे। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने भाग कर चालकों को पकडऩे का प्रयास भी किया, लेकिन अंधेरा का फायदा उठा कर चालक भाग निकले। पुलिस ने पांचों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त कर थाने में खड़ा किया। उधर, पुलिस कार्रवाई के दौरान एक बना नम्बरी बोलेरो जीप भी मौके पर पहुंची।

चालक से रात में आने का कारण पूछा तो वह उल्टे पुलिस से ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर कार्रवाई का कारण पूछने लगा। पुलिस ने बताया कि बोलेरो चालक अवैध खनन करने वाले वालों के लिए काम करता है। रात को अवैध खनन पर की जा रही कार्रवाई की रैकी करने आया था। पुलिस ने समझा कर भेजने का प्रयास किया, लेकिन आरोपित चालक उलटे पुलिस से ही उलझने लगा। इस पर पुलिस ने आरोपित बोलेरो चालक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर बोलेरो जीप भी जब्त कर ली।

पुलिस की दबिश से बजरी खननकर्ताओं में भय
सूूरवाल. सूरवाल थाना पुलिस दो दिन से लगातार जड़ावता क्षेत्र की बनास नदी और खेतों में लाई गई बजरी के स्टॉकों पर नजर है। शनिवार को भी थानाधिकारी भंवरसिंह ने जाप्ते के साथ क्षेत्र में दबिश दी। पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से बजरी खननकर्ताओं में भय व्याप्त है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने अभी किसी को नहीं पकड़ा है, लेकिन पुलिस लगातार इस मामले में कार्रवाई कर रही है। थानाधिकारी सिंह ने इन खेत मालिकों को दोबारा नसीहत दी है कि ये शीघ्र ही स्टॉक हटा लें, अन्यथा स्टॉक ध्वस्त कराते हुए संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लूटपाट व मारपीट की शिकायत,हम्मीर पुल कच्ची बस्ती का मामला
सवाईमाधोपुर. खासा कोठी के नागरिकों ने जिला कलक्टर, एसपी, विधायक को ज्ञापन सौंपकर हम्मीर पुल कच्ची बस्ती के बावरिया जाति पर लूटपाट व मारपीट करने की शिकायत की है। सुधीर शर्मा, कुलदीपङ्क्षसह, जुगलकंवर, कमलेश गौतम , आदि ने बताया कि हम्मीर पुल के निकट कच्ची बस्ती में निवासी बावरिया जाति के लोगों की आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ रही है।

गत 25 जनवरी को रात साढ़े आठ बजे रेलवे स्टेशन से आ रहे खासाकोठी निवासी देवांशु वर्मा से बस्ती के कुछ लोगों ने मारपीट कर मोबाइल, 1500 रुपए, पर्स आदि लूट ले गए। घटना के बाद पिता-पुत्र बावरिया बस्ती पहुंचे लेकिन लोगों ने दोनों के साथ मारपीट की। पीडि़त ने आरोपितों के खिलाफ मारपीट कर मोबाइल, रुपए व पर्स छीनने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। लोगों ने बस्ती से बावरिया जाति के सभी लोगों को अन्य दूसरी जगह भेजने की मांग की।